Advertisement
Advertisement

लाइव अपडेट्स: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट, चौथा दिन

  • Saurabh Sharma2019-10-19 08:17:41
  • LAST UPDATED : Tue 22, 2019 09:39 0ndIST

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से यहां के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए)… Read More

IND vs SA: भारत ने तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रन से रौंदा, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में साउत अफ्रीका को एक पारी और 202 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। दूसरी पारी  में साउथ अफ्रीका की पारी 133 रनों पर ही सिमट गई। चौथे दिन साउथ अफ्रीका 132 पर 8 विकेट से आगे खेलने उतरी। चौथे दिन दो ओवर के खेल के दौरान सिर्फ 1 रन ही बना और शाहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट अपने नाम कर लिए। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट में विशाल जीत से 2 विकेट दूर

भारत यहां साउथ अफ्रीका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच में जीत से दो कदम की दूरी पर है। भारत ने तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में आठ विकेट 132 रनों पर ही चटका दिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया था। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका संभल नहीं सकी और लगातार विकेट खोती रही। वह अभी भी भारत से 203 रन पीछे है, जबकि भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है।

BREAKING: रिद्धिमान साहा बीच मैच में तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, ऋषभ पंत हुई टीम में शामिल

जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अश्विन की गेंद पर विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। साहा की जगह सब्सीट्यूट के तौर पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है और बाकी बचे मैच में वही विकेट के पीछे नजर आएंगे। 

BREAKING: डीन एल्गर चोटिल होकर तीसरे टेस्ट से बाहर, बीच मैच में ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हुआ शामिल

रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हार की ओऱ बढ़ रही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर चोटिल होने के कारण बीच में ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक बाउंसर गेंद एल्गर के हेलमेट पर जाकर लगी थी। जिसके बाद वह असहज दिखे और मैदान के बार चले गए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने उनके बाहर होने की जानकारी दी। अब उनकी जगह सब्सीट्यूट के तौर पर थेयुनिस डे ब्रयून को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। 

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

IND vs SA: उमेश यादव का कहर, टीम इंडिया को दिलाई 5वीं सफलता

उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम को पांचवां झटका दे दिया है। उमेश ने 5 रन बनाकर खेल रहे हेनरिक क्लासेन को एलबीडबल्यू आउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 36 रन पर 5 विकेट

IND vs SA: मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, टीम इंडिया महाजीत से 6 विकेट दूर

मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। शमी ने तीन और उमेश ने एक विकेट लिया। तीसरे दिन चाय के समय तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 26 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम इंडिया को पारी से जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है। 

उमेश-शमी का कहर, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को दिया डबल झटका

फॉलोऑन खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने डबल झटका दे दिया है। पहले उमेश ने क्विंटन डी कॉक (5) औऱ जुबेर हमजा (0) को अपना शिकार बनाया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 रन पर 2 विकेट 

Advertisement

टीम इंडिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को किया 162 पर ढेर, देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत ने यहां झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 56.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

उमेश यादव ने मचाया धमाल, SA के खिलाफ बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

उमेश यादव ने पहली पारी में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं,जिसने घर पर लगातार पांच पारियों में तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले उनका प्रदर्शन क्रमश: 6/88, 4/45, 3/37, 3/22, 3/40*

IND vs SA: साउथ अफ्रीका 162 रन पर हुई ऑलआउट, टीम इंडिया के इन 4 गेंदबाजों ने मचाया धमाल

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। 335 रन की विशाल बढ़त के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया है। थोड़ी देर बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत के लिए पहली पारी में उमेश यादव ने तीन, वहीं मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा औऱ शाहबाज नदीम ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

IND vs SA: टीम इंडिया ने लंच के बाद साउथ अफ्रीका को दिया डबल झटका,ऑलआउट होने के करीब

टीम इंडिया ने लंच के बाद के दो ओवरों में साउथ अफ्रीका को लगातार दो झटके दे दिए हैं। मोहम्मद शमी ने डेन पीट को अपना शिकार बनाया, वहीं उमेश यादव ने कागिसो रबाडा को रनआउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 132 रन

देखें लाइव स्कोर

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तोड़ी SA बल्लेबाजी क्रम की कमर, 6 खिलाड़ी हुए आउट

भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी है। लंच के समय तक साउथ अफ्रीका ने 129 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए जुबेर हमजा ने 62 रन और टेम्बा बावुमा ने 32 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। भारत के लिए अब तक उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2, वहीं शाहबाज नदीम और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। 

देखें स्कोरकार्ड

IND vs SA: शाहबाज नदीम ने लिया पहला विकेट, साउथ अफ्रीका को दिया 5वां झटका

अपना डेब्यू मैच खेल रहे शाहबाज नदीम ने अपना पहला विकेट चटका लिया है। नदीम ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बावुमा (32) को अपना शिकार बनाया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 114 रन पर 5 विकेट। 

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

IND vs SA: टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता, सर जडेजा ने खतरनाक हमजा को बनाया शिकार

रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिला दी है। जडेजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे जुबेर हमजा को अपना शिकार बनाया। हमजा ने 79 गेदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन

IND vs SA: हमजा-बावुमा टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बरसे, स्कोर पहुंचा 100 के पार

जुबेर हमजा और टेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को शुरूआती झटकों से उभार दिया है। साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट 16 रन के कुल स्कोर पर कप्तान फाफ ड़ु प्लेसिल के रूप में गिरा था।   हमजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन

देखें लाइव स्कोर

BREAKING: टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, इस कारण से अंपायरों ने रोका मैच

रांची के मैदान से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। खराब रोशनी के काराण अंपायरों ने मैच रोक दिया। पहले दिन भी खबार रोशनी के काऱण दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हो गया था। बता दें कि पहली पारी में रोहित शर्मा (212) और अंजिक्य रहाणे (115) की शानदार पारियों के दम पर 497 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत बहुत खराब हुई है और दोनों ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक  सिर्फ 9 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE: मोहम्मद शमी का कहर जारी,दूसरी गेंद पर ही टीम इंडिया को दिलाई पहली विकेट

पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद शमी मे टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। शमी ने शानदार गेंद पर डीन एल्गर को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया। साउथ अफ्रीका के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एल्गर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

देखें लाइव स्कोर

रोहित शर्मा के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, देखें पूरा स्कोरकार्ड

रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना करियर का पहला दोहरा शतक लगाया औऱ 28 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 212 रन बनाए। वहीं रहाणे ने 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 115 रन की पारी खेली। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

रोहित शर्मा ने दोहरे शतक से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, आजतक 3 बल्लेबाज ही कर पाए थे ऐसा कारनामा

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 212 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ रोहित का नाम कई दिगग्ज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

रोहित टेस्ट औऱ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग औऱ क्रिस गेल जैसे महान बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है। हालांकि इन तीनों का वनडे में एक दोहरा शतक और रोहित ने नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। 

Advertisement

रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 चौकों और 6 छक्कों की मददे से 212 रन की शानदार पारी खेली। ये रोहित के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने छक्के से पहले शतक फिर दोहरा शतक पूरा किया।  भारतीय क्रिकेट इतिहास के वो पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में शतक और दोहरा शतक छक्का मारकर पूरा किया हो। 

बता दें कि रोहित ने अब तक इस सीरीज में कुल 19 छक्के जड़े हैं। जो एक टेस्ट सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

रोहित शर्मा ने मचाया धमाल, टेस्ट क्रिकेट में जड़ा पहला दोहरा शतक

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। रोहित ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़कर ये मुकाम हासिल किया है। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 370 रन। 

देखें लाइव स्कोर

IND vs SA: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए 14 साल बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित एक टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने वाले भारत के पांचवें ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा वीनू मांकंड, बुधि कुंदरन,सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहावग ने ये कारनामा किया है। आखिरी बार सहवाग ने ये कारनामा किया था। सहवाग ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में ये कारनामा किया था।  

 

Advertisement

IND vs SA: शतक के बाद अंजिक्य रहाणे आउट, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 300 के पार

उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के रूप में टीम इंडिया का चौथा झटका लग गया है। डेब्यू मैच खेल रहे जॉर्ड लिंडे ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों रहाणे को कैच आउट कराया। उन्होंने 17 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 115 रन की शानदार पारी खेली। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 306 रन

अंजिक्य रहाणे ने रचा इतिहास, इस मामले में की महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी

रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। इसके साथ ही रहाणे के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रहाणे चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा 200 प्लस पार्टनरशिफ में सबसे ज्यादा बार शामिल होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह पांचवीं बार है जब उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। 

IND vs SA: रोहित शर्मा के 150 रन पूरे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में ये दूसरी बार है जब रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 176 रन की पारी खेली थी। 

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 289 रन।

Advertisement

IND vs SA: अंजिक्य रहाणे के शतक से बना अनोखा रिकॉर्ड, 27 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

अंजिक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां शतक जड़ दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनका तीसरा शतक है। रहाणे का शतक पूरा होते ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। 

रहाणे का शतक इस सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया 7वां शतक है। भारत-साउथ अफ्रीका के 27 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय बल्लेबाजों ने एक सीरीज में 7 शतक जड़े हैं। इससे पहले 2009-10 में भारत में ही खेली गई सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 6 शतक जड़े थे। 
 

IND vs SA: अंजिक्य रहाणे ने जड़ा 11वां शतक, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 300 के करीब

उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। ये रहाणे के टेस्ट करियर का 11वां और भारत की सरजमीं पर चौथा शतक है। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 272 रन। 

IND vs SA: खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल रद्द, रोहित-रहाणे के दम पर भारत ने बनाए 3 विकेट पर 224 रन

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब मौसम के कारण तय समय से पहले ही खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा औरअंजिक्य रहाणे की शानदार पारी के दम पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। रोहित 117 औऱ रहाणे 83 रन बनाकर नाबाद लौटे। आज मैच जल्दी खत्म होने के कारण रविवार को मैच आंधे घंटे पहले यानी 9 बजे शुरू होगा। 

Advertisement

IND vs SA: रांची टेस्ट मैच से आई बुरी खबर, इस कारण रोहित-रहाणे को बल्लेबाजी करने से रोका गया

रांची के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। खराब रोशनी के कारण 58 ओवर के बाद खेल को रोक  दिया है। खेल रोके जाने तक भारत ने रोहित शर्मा औऱ अंजिक्य रहाणे की शानदार पारियों के दम पर 3 विकेट गवांकर 224 रन बना लिए हैं। रोहित 117 और रहाणे 83 रन बनाकर नाबाद हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि खेल दोबारा शुरू होता है या फिर अंपायर दिन का खेल खत्म करने का ऐलान करते हैं। 

IND vs SA: रोहित-रहाणे का पलटवार, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 200 के पार

रोहित शर्मा (108) औऱ अंजिक्य रहाणे (74) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने पलटवार किया और पहले दिन चायकाल के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी कर ली है। 

IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा ने शतक जड़कर बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में ये रोहित का तीसरा शतक है और इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित बिना विदेश में शतक जड़े अपने देश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित का भारत की सरजमीं पर ये छठा शतक है। 

Advertisement

लाइव अपडेट्स: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बने

19 अक्टूबर। रांची टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है। टेस्ट करियर में रोहित शर्मा का यह छठा शतक है। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में शानदार शॉट्स खेलने में सफल रहे हैं। 131 गेंद पर रोहित शर्मा ने शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।

आपको बता दें कि शतकीय पारी में रोहित शर्मा ने 4 छक्का जमाने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के नाम अबतक कुल 17 छक्के दर्ज हो गए हैं जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा से पहले शिरमोन हेटमायर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018-19 में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के जमाए थे। रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट ओपनर यह तीसरा शतक है। 

गौरतलब है कि डेन पीट की गेंद पर छक्का जमाकर हिट मैन रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया। शतक के साथ - साथ रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।

रहाणे और रोहित शर्मा के बीच अबतक चौथे विकेट के लिए 145 रनोंरत की साझेदारी हो गई है। रहाणे भी अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा का धमाका, जमाया करियर का छठा शतक, भारत 184/3

रांची टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है। टेस्ट करियर में रोहित शर्मा का यह छठा शतक है। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में शानदार शॉट्स खेलने में सफल रहे हैं। 

आपको बता दें कि शतकीय पारी में रोहित शर्मा ने 4 छक्का जमाने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के नाम अबतक कुल 16 छक्के दर्ज हो गए हैं जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा से पहले शिरमोन हेटमायर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2018-19 में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के जमाए थे। रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट ओपनर यह तीसरा शतक है। 

लाइव अपडेट्स: रहाणे का अर्धशतक, 21वां अर्धशतक ठोका

रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाने में सफल हो गए हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रनों की पार्नरशिप हो गई है।

Advertisement

रोहित शर्मा का 11वां अर्धशतक टेस्ट में, भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार

शुरूआती 3 विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और रहाणे चौथे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं। वहीं रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने केवल 86 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 8 चौका और 1 छक्का जमाने में सफल हो गए हैं।

भारत 115/3

तीसरा टेस्ट, पहला दिन लंच के समय भारतके 3 विकेट आउट, रोहित और रहाणे पारी संभालने की कोशिश में

19 अक्टूबर। रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शुरूआती 3 झटके लग चुके हैं। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को एलबी डब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। कोहली केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम के 3 विकेट गिर गए हैं। 

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं।  रोहित शर्ा 38 और रहामे 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को किया आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा।

एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को एलबी डब्लू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया है। कोहली केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम के 3 विकेट गिर गए हैं। 

Advertisement

IND vs SA: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, सिर्फ 16 रन पर दो खिलाड़ी लौटे पवेलियन

शानदार गेंदबाजी कर रहे कागिसो रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दे दिया है। पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन। 

देखें लाइव स्कोर

IND vs SA: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, शतकवीर मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने टीम इंडिया को ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका दे दिया है। पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले मयंक पहली पारी में सिर्फ 10 रन ही बना सके। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन। 

देखें लाइव स्कोर

IND vs SA: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी,कोहली ने प्लेइंग इलेवन में किया बड़ा बदलाव

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाद इशांत शर्मा को इस मुकाबले में आराम देकर स्पिनर शाहबाज नदीम को खिलाया गया है। नदीम का ये डेब्यू टेस्ट मैच है। 

Advertisement

तीसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली ने बनाए इतने रन, तो तोड़ देंगे महान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

विराट कोहली अगर इस मैच में 159 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली ने अब तक 7054 रन बनाए हैं। इस मामले में वह सौरव गांगुली को रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7212 रन बनाए थे। 

रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ेंगे रनमशीन विराट कोहली, लेकिन रांची टेस्ट में करना होगा ऐसा कारनामा

बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग ने 19-19 शतक जड़े हैं। अगर वह इस मुकाबले में शतक जड़ देते हैं तो इस लिस्ट में पोटिंग से आगे निकल जाएंगे। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 25 शतक जड़ हैं। 

विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, आजतक भारत को कोई कप्तान नहीं कर पाया ये कारनामा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर तीसरे टेस्ट मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टेस्ट में 5000 रन बनाने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के छठे कप्तान बन जाएंगे। कोहली ने बतौर कप्तान अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैचों में 4956 रन बनाए हैं। ग्रीम स्मिथ,रिकी पोटिंग, एलन बॉर्ड, क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बतौर टेस्ट कप्तान 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।  

 

Advertisement

IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार को रांची में शनिवार से साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को भारतीय टीम में शामिल किया है। नदीम को अंतिम समय में टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुलदीप यादव ने शुक्रवार को ही बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की थी।

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत।
 

Load More

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से यहां के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम के पास यह मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अहम अंक हासिल कर अंकतालिका में अपने आप को मजबूत करने के मौके के सिवाए कुछ नहीं है। टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत में जिस तरह की बातें कही जा रही थीं कि इसमें हर एक मैच अहम होगा, इसकी बानगी तीसरे मैच में देखी जा सकती है।

बेशक साउथ अफ्रीका सीरीज नहीं जीत सकती है लेकिन यह मैच जीत कर वह अपने हिस्से 40 अंक ले सकती है, जो आगे उसे काम आएंगे। इस लिहाज से इस मैच को औपचारिकता मात्र नहीं कहा जा सकता।

वहीं, भारत सीरीज के दो मैच जीत 80 अंक इस सीरीज से ले चुका है, लेकिन उसकी कोशिश भी 40 अंक और लेने की होगी जो चैम्पियनशिप में अहम पड़ाव पर उसे फायदा पहुंचा सकते हैं।

दो टूक बात कही जाए तो यह मैच किसी भी लिहाज से औपचारिकता मात्र नहीं माना जा सकता और दोनों टीमें यहां भी उसी प्रतिस्पर्धा और जुनून के साथ खेलेंगी जैसे सीरीज की शुरुआत में खेली थीं।

भारत अभी तक दोनों मैचों- विशाखापट्टनम और पुणे में एकतरफा प्रदर्शन करती आई है। उसने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया है। मेजबान अपने फॉर्म को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी।

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement