भारत को दूसरे टेस्ट में मिली महाजीत,वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
-
Saurabh Sharma2019-08-30 12:14:24 - LAST UPDATED : Tue 03, 2019 01:27 0rdIST
पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से सबीना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे एवं आखिरी टेस्ट में अपने… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs WI: विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान,तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
- RECORD: भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से रौंदकर जीती टेस्ट सीरीज,पहली बार हुआ ऐसा
- IND vs WI: टीम इंडिया की महाजीत, वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट 257 रनों से हराकर जीती सीरीज
- 2nd Test,चौथा दिन: ब्रूक्स और ब्लैकवुड ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी,टीम इंडिया जीत से 6 विकेट दूर
- 2nd Test,चौथा दिन: ब्रूक्स और ब्लैकवुड ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी,टीम इंडिया जीत से 6 विके
IND vs WI: विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान,तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली 257 रनों की विशाल जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में ये टीम इंडिया की 28वीं जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। जिनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते थे।
Most Test wins for Indian captains:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 2, 2019
28 Virat Kohli (in 48 Tests)
27 MS Dhoni (60)
21 Sourav Ganguly (49)
14 M Azharuddin (47)
9 Tiger Pataudi (40)
9 Sunil Gavaskar (47)#WIvIND #INDvWI
RECORD: भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से रौंदकर जीती टेस्ट सीरीज,पहली बार हुआ ऐसा
भारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया। 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज 210 रनों पर ऑलआउट हो गई।इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्विप किया है।
First clean-sweep for India in a Test series in the Caribbean!#WIvIND #INDvWI
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 2, 2019
IND vs WI: टीम इंडिया की महाजीत, वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट 257 रनों से हराकर जीती सीरीज
बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया से मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 210 रनों पर ढेर हो गई।
2nd Test,चौथा दिन: ब्रूक्स और ब्लैकवुड ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी,टीम इंडिया जीत से 6 विकेट दूर
भारतीय क्रिकेट टीम से मिले 468 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चौथे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। अब भी वेस्टइंडीज को जीत के लिए 323 रन की वहीं भारत को 6 विकेट की जरूरत है। मैदान पर शमारह ब्रूक्स (36) औऱ जेरिमन ब्लैकवुड (33) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
2nd Test,चौथा दिन: ब्रूक्स और ब्लैकवुड ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी,टीम इंडिया जीत से 6 विके
भारतीय क्रिकेट टीम से मिले 468 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चौथे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। अब भी वेस्टइंडीज को जीत के लिए 323 रन की वहीं भारत को 6 विकेट की जरूरत है। मैदान पर शमारह ब्रूक्स (36) औऱ जेरिमन ब्लैकवुड (33) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से सबीना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे एवं आखिरी टेस्ट में अपने मौजूदा प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। वहीं, विंडीज टीम चाहेगी कि उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करें।
पहले टेस्ट में भारत ने विंडीज को खेल के सभी विभागों में मात दी थी। पहले दिन के शुरुआती सत्र को अगर छोड़ दिया जाए तो विंडीज की टीम कभी भी भारत पर हावी नहीं रह पाई थी। भारत की पहली पारी में उसने 30 रनों के भीतर ही भारत के तीन विकेट चटका दिए थे लेकिन उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे और निचले क्रम में रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर भारत संभल गया था।
रहाणे ने दूसरी पारी में शतक जमाया था और कप्तान विराट कोहली तथा हनुमा विहारी के साथ मजबूत साझेदारियां कर विंडीज के सामने मजबूत लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़कर सभी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। आस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की वजह रहे चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा था। इस मैच में यह दोनों बल्लेबाज रन करने की फिराक में होंगे।
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला था तथा उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक नहीं रही थी। यहां कोहली, पंत को बाहर कर अनुभवी रिद्धिमान साहा को अंतिम-11 में ला सकते हैं।
वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पैर नहीं जमा पाए थे। ईशांत ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे तो बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। जडेजा ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया था।
पहले टेस्ट में जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के ऊपर तरजीह दिए जाने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को चुप करा दिया था। गेंदबाजी में कोहली कोई बदलाव के साथ उतरें इसकी संभावना बेहद कम है। अश्विन को एक बार फिर बेंच पर बैठे देखा जा सकता है।
वहीं अगर विंडीज की बात की जाए तो उसके लिए चिंता के विषय काफी सारे हैं। पहले मैच के बाद कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और बड़े स्कोर करने होंगे। इस बात को उनके बल्लेबाज सबिना पार्क की पिच पर कितनी शिद्दत से अंजाम दे पाते हैं यह मैच में ही पता चलेगा।
टीम का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक तक नहीं जमा सका था। रोस्टन चेज ने पहली पारी में 48 रन बनाए थे जो विंडीज की तरफ से पहले मैच में सर्वोच्च स्कोर था। टीम के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार शाई होप, शिमरन हेटमायेर, क्रैग ब्रैथवेट रन नहीं कर पाए थे। इस मैच में इन चारों पर टीम के स्कोरबोर्ड पर मजबूत स्कोर टांगने का दबाव होगा।
गेंदबाजी में हालांकि विंडीज ने कुछ हद तक प्रभावित किया था। केमार रोच और शेनन गैब्रिएल की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया था लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने और पाटा विकेट होने के कारण यह दोनों ज्यादा कुछ असर नहीं डाल पाए थे।
मिग्युएल कमिंस इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर कीमो पॉल को टीम में जगह मिली है। पॉल का टीम में अंतिम-11 में आना तय माना जा रहा है।
विंडीज में भारत को मात देने का माद्दा है लेकिन इसके लिए उसे सही फैसले और निरंतरता के साथ खेलना जरूरी होगा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago