Advertisement

LIVE क्रिकेट अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज,तीसरा टी-20 इंटरनेशनल

  • Saurabh Sharma2019-08-06 17:48:52
  • LAST UPDATED : Tue 06, 2019 05:48 0thIST

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम… Read More

ऋषभ पंत और कोहली की अर्धशतकीय पारी, भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

ऋषभ पंत और कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 59 रनों की पारी खेली तो वहीं पंत ने भी कमाल किया और नाबाद 65 रन रहकर भारत को जीत दिला दी।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल ने 20 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर धवन एक बार फिर फ्लॉप हुए और केवल 3 रनों का योगदान दे पाए। वेस्टंडीज की ओर से ओशाने शॉमस को 2 विकेट तो वहीं एलन को 1 विकेट मिला। 

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने वेल्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत के दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

मेजबान वेस्टइंडीज ने मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है। खराब शुरुआत के बाद केरन पोलार्ड ने 58 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 

पोलार्ड ने 45 गेंदों की पारी में छह छक्के और एक चौका मारा। भारत के लिए दीपक चहर ने तीन और नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए। 
 

Advertisement

LIVE,तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए दिया 147 रन का टारगेट,पोलार्ड-पॉवेल ने खेली धमाकेदार पारी

कीरोन पोलार्ड (58) औऱ रोवमैन पॉवेल (32*) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। 

तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 147 रनों का टारगेट, पोलार्ड और रोवमैन पावेल की आतिशी पारी

पोलार्ड के 58 रनों के बदौलत वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बना पाने में सफल रहा। पोलार्ड के साथ - साथ निकोलस पूरन ने 17 और रोवमैन पावेल 20 गेंद पर 32 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 146 रन पर पहुंचाया।

वहीं भारत के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण ही वेस्टइंडीज 20 में रन ही बना सका। भारत की ओर से दीपक चाहर ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा नवदीप सैनी के खाते में 2 विकेट आए। 1 विकेट राहुल चाहर ने चटकाए। 

गौरतलब है कि राहुल चाहर अपना डेब्यू टी-20 मैच खेल रहे हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत की टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। 

LIVE,तीसरा टी-20: कीरोन पोलार्ड ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक,वेस्टइंडीज का स्कोर पहुंचा 100 के पार

कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे टी-20 में धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2012 के बाद पोलार्ड ने पहली बार अर्धशतक जड़ा है। वेस्टइंडीज का स्कोर 15.1 ओवर के बाद 104/4

Advertisement

LIVE,तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा,सैनी ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना शिकार

नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को चौथा झटका दे दिया है। सैनी ने निकोसन पूरन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। पूरन ने 23 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज का स्कोर 13.2 ओवर के बाद 82/4

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा और भारत का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगा। इसी मैच से सही मायने में भारत के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होगा क्योंकि अभी तक खेले गए दोनों टी-20 मैच अमेरिका में आयोजित किए गए थे और अब भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुकी है।

भारत ने इस टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से कुछ पहले दो मैचों में खेल चुके हैं। कोहली ने दूसरे मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि यह उनके लिए बेंच पर बैठे बाकी के खिलाड़ियों का अच्छा मौका है क्योंकि सीरीज पहले ही कब्जे में आ चुकी है। 

भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है। पहले दो मैचों में भारत ने नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, मनीष पांडे को मौका दिया था। 

दो युवा खिलाड़ी बेंच पर बैठे थे उनमें दीपक चहर, राहुल चहर, श्रेयस अय्यर के नाम शमिल हैं। कोहली अब इन तीनों में से किसे मौका देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान इन तीनों को आजमा लें। 

सीरीज बेशक भारत के हिस्से आ गई है लेकिन कोहली ने साफ कह दिया है कि जीत उनके लिए अभी भी प्राथमिकता है इसलिए टीम प्रबंधन बड़ा जोखिम लेने से बचेगा क्योंकि टी-20 में विंडीज सबसे खतरनाक टीम और अब वह अपने घर में खेलेगी जो इस मौजूदा विजेता को पहले से कई ज्यादा खतरनाक और आत्मविश्वास से भरी बना देगा। 

ऐसे में कोहली सावधान रहना चाहेंगे क्योंकि एक हार युवाओं के मनोबल पर असर डाल सकती है। 

बल्लेबाजी में भारत को काम करने की जरूरत होगी क्योंकि पहले मैच में टीम बिखर गई थी और दूसरे मैच में भी तभी मजबूत स्कोर कर पाई थी जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था। विश्व कप में अंगूठे की चोट के कारम बाहर हुए शिखर धवन लय हासिल नहीं कर पाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब वनडे सीरीज में जाने से पहले उन्हें एक अच्छी पारी की जरूरत होगी। 

वहीं टीम प्रबंधन युवा ऋषभ पंत से निराश दिख रहा है। विश्व कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद पंत का लापरवाही वाला रवैया इस सीरीज में भी जारी है। पहले दो टी-20 मैचों में वह गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए जो उनकी अपरिपक्वता तो दर्शाता है। मनीष पांडे का बाहर बैठना तय लग रहा है। उनके स्थान पर अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है। 

भारत की गेंदबाजी अच्छी रही है। सैनी ने अपनी तेजी और सटीक लाइन लैंग्थ से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं भुवनेश्वर कुमार का अनुभव भी काम आ रहा है। खलील कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 

स्पिन में सुंदर और क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सफल रहे हैं। 

मेजबान टीम की अगर बात की जाए तो उसके सभी दिग्गज अपनी टीम के लिए छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में किसी तरह केरन पोलार्ड ने 49 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में रोवमैन पावेल ने 54 रनों की पारी खेली थी। 

इन दोनों को अगर छोड़ दिया जाए तो इविन लुइस, जॉन कैम्पवेल, शिमरन हेटमायेर कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का बल्ला शांत ही रहा है। अब जब विंडीज अपने घर लौटी है तो हो सकता है कि उसके बल्लेबाज अपने रूप में वापसी करें। 

RELATED ARTICLES