वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका-बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द
-
Saurabh Sharma2019-06-11 02:34:15 - LAST UPDATED : Tue 11, 2019 07:01 0thIST
अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश को इसके बाद लगातार दौ हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी वर्ल्ड के अपने अगले मैच में मंगलवार को… Read More
Key Events
Scorecard
- BANvsSL: बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच बारिश के काऱण हुआ रद्द,मिला 1-1 पॉइंट
- BANvsSL: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबले से पहले आई बुरी खबर
- BANvsSL: दो मैचों में 0 पर आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज के पास बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
- BANvsSL: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है बांग्लादेश,शाकिब अल हसन हो सकते हैं बाहर
- ब्रिस्टल के मैदान पर ऐसा रहा है बांग्लादेश-श्रीलंका का रिकॉर्ड,देखें आंकड़े
BANvsSL: बांग्लादेश-श्रीलंका का मैच बारिश के काऱण हुआ रद्द,मिला 1-1 पॉइंट
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट साझा करने पड़े।
BANvsSL: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबले से पहले आई बुरी खबर
ब्रिस्टल के काउंडी ग्राउंड पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया, जिसके कारण मैच में टॉस होने में देरी हो रही है। अब तक इस वर्ल्ड कप में दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
We've got good news and bad news
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 11, 2019
The toss at Bristol has been delayed due to rain, but the covers are being peeled off, and an inspection is due at 10:30am.
Here's hoping the weather stays true! #CWC19
Stay tuned for #BANvSL updates https://t.co/72NKcaGxQL pic.twitter.com/jMR0L4vgGv
BANvsSL: दो मैचों में 0 पर आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज के पास बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
श्रीलंका का दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 12000 इंटरनेशनल रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं। अगर मैथ्यूज ये रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले 8वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि अब तक खेले गए दो मैचों में वह खाता खोलने में भी नाकाम रहे हैं।
BANvsSL: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है बांग्लादेश,शाकिब अल हसन हो सकते हैं बाहर
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट नहीं है। अगर वह इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो लिटन दास को मौका मिल सकता है। शाकिब अब तक वर्ल्ड कप के तीन मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं औऱ 260 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। अगर शाकिब बाहर होते हैं तो यह बांग्लादेश के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
बांग्लादेश संभावित XI:
तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन/लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मशरफे मुर्तजा(कप्तान), मेहदीन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।
ब्रिस्टल के मैदान पर ऐसा रहा है बांग्लादेश-श्रीलंका का रिकॉर्ड,देखें आंकड़े
ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में बांग्लादेश ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है औऱ उसमें जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2015 वर्ल्ड कप के बाद दोनों के बीच सात वनडे मैच खेले गए हैं,जिसमें श्रीलंका-बांग्लादेशन 3-3 मैच जीते हैं,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश को इसके बाद लगातार दौ हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी वर्ल्ड के अपने अगले मैच में मंगलवार को उसका सामना श्रीलंका से होगा। दोनों टीमें यहां के काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी।
वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। उसे इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैंच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में हालांकि उसने अफगानिस्तान को मात दे जीत का खाता खोला था। उसका तीसरा मैच पाकिस्तान से था जो बारिश के कारण हो नहीं सका था।
बांग्लादेश के चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बार में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है।
श्रीलंका की समस्या यह है कि वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों में स्थिरता के लिए तरस रही है। कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज उसके पास नहीं है जो टीम को आगे ले जा सके।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे छोर से कोई साथी विकेट पर पैर नहीं जमा सका था।
ऐसा नहीं है कि टीम के पास अच्छे बल्लेबाज नहीं है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह अपने प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बल्लेबाजी में एक बार फिर जिम्मेदारी करुणारत्ने की होगी। वे उम्मीद करेंगे कि अविश्का गुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और खासकर एंजेलो मैथ्यूज से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में टीम का दारोमदार लसिथ मलिंगा पर होगा, लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का विषय है। अफगानिस्तान के खिलाफ नुवान प्रदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उनसे भी टीम प्रबंधन उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठा होगा।
वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है लेकिन गेंदबाजी में उतना पैनापन नजर नहीं आ रहा है।
तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी टीम को सधी शुरुआत दे रही है तो वहीं शाकिब अल हसन नंबर-3 की नई भू्मिका में सफलता हासिल कर रहे हैं। नंबर-4 पर आने वाले मुश्फीकुर रहीम शाकिब का अच्छा साथ दे रहे हैं यह दोनों मिलकर टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाए रखा हैं।
इन चारों के बाद महामदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन और मशरफे मुर्तजा तेजी से रन बना सकते हैं लेकिन निरंतरता का कमी से जूझ रहे हैं।
गेंदबाजी में कप्तान मुर्तजा को ज्यादा प्रयोगों से बचना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में नई गेंद से मुस्ताफीजुर रहमान को रोकना उन्हें भारी पड़ गया था। रहमान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। वहीं रुबेल हुसैन को अंदर लाकर इस मैच में बांग्लादेश अपनी गेंदबाजी मजबूत कर सकती है। अगर रुबेल टीम में आते हैं तो मोहम्मज सैफउद्दीन को बाहर जाना पड़ सकता है।