Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, जानिए मैच से जुड़ी LIVE UPDATES

  • Vishal Bhagat2019-05-11 15:21:31
  • LAST UPDATED : Sat 11, 2019 03:21 0thIST

11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर… Read More

रोमांच की सारी हदें पार कर मुंबई इंडियंस बनी 12वें सीजन की चैंपियन, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली केवल 1 रनों से हार

मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।

 



चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था। चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई। आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। 

वाटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे। वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए। 

इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया। यह चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है। 

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने तेज शुरुआत की लेकिन मुंबई ने तुरंत वापसी करते हुए उसे परेशान किया। लगातार बड़े शॉट मार रहे फाफ डु प्लेसिस (26) को क्रुणाल पांड्या ने क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टम्पिंग कराया। वह 33 के कुल स्कोर पर आउट हुए। वाटसन और सुरेश रैना (8) ने टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया। रैना इसी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायडू (1) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने तो महेंद्र सिंह धोनी (2) को ईशान किशन ने डायरेक्ट हिट पर आउट कर पवेलियन भेजा। 

चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था। यहां वाटसन ने एक छोर संभाले रखा और टिके रहे। उन्होंने 16 और 18वें ओवर में 20-20 रन ले चेन्नई को रेस में बनाए रखा। वाटसन का साथ दे रहे ड्वयान ब्रावो (15) 19वें ओवर में आउट हो गए।

आखिरी ओवर में चेन्नई को नौ रनों की जरूरत थी। वाटसन के रहने से चेन्नई की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं लेकिन चौथी गेंद पर रन लेने को लेकर हुई असमंजस में वाटसन रन आउट हो गए। अगली दो गेंदों पर चार रन चाहिए थे। ठाकुर ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए, लेकिन आखिरी गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा करार दे दिए गए और चेन्नई को हार मिली। 

इससे पहले बल्लेबाजी की दावत मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। 

आखिरी के पांच ओवरों में केरन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने तीन विकेट खो दिए। पोलार्ड ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके मारे लेकिन इससे पहले इसी ओवर में ड्वायन ब्रावो ने उन्हें रोके रखा। पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। 

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर को दो-दो सफलताएं मिलीं।

रोहित शर्मा (15) और क्विंटन डी कॉक (29) ने शुरुआत से तेजी दिखाई और ठाकुर तथा चाहर पर बड़े शॉट्स लगाए। दोनों की आक्रामकता ज्यादा देर रह नहीं पाई। ठाकुर ने 45 के कुल स्कोर पर डी कॉक को आउट किया तो इसी स्कोर पर अगले ओवर में चाहर ने रोहित को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। 

उसे युवा बल्लेबाज ईशान किशन और मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने स्कोरबोर्ड चालू रखा। इन दोनों ने 11 ओवरों में मुंबई के स्कोरबोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 80 टांग दिए थे। चेंज पर गेंदबाजी करने आए ताहिर के ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार ने 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए। 

धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ठाकुर को बुलाया जो सफल रहा। ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर तकरीबन 50-60 मीटर भाग कर क्रुणाल (7) का कैच पकड़ मुंबई को चौथा झटका दिया। कुछ देर बाद किशन (23) ताहिर की गेंद को लंबा मारने की कोशिश में मिसहिट कर बैठे और सुरेश रैना ने उनका कैच पकड़ा। 

मुंबई का स्कोर 15 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन था। अब मैदान पर मुंबई की अंतिम ओवरों की विशेषज्ञ जोड़ी केरन पोलार्ड-हार्दिक पांड्या (10) की थी। यह जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। रैना ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक का आसान का कैच छोड़ उन्हें एक जीवनदान दिया जिसका फायदा हार्दिक नहीं उठा सके और अगले ओवर में चाहर का शिकार बने। इसी ओवर में चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 140 रन कर दिया। 

आखिरी ओवर में ब्रावो ने ज्यादा रन खर्च नहीं किए और मुंबई की बड़े स्कोर की आस धरी रह गई। 

Advertisement

लसिथ मलिंगा ने किया कमाल, चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में मुंबई इंडियंस से 1 रन से हारी

12 मई। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से हरा पाने में सफल रही। आखिरी 2 ओवर में सीएसके को जीत केलिए 18 रनों की दरकार था। ऐसे में बुमराह ने 19वां ओवर की और ड्वेन ब्रावो को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया।आखिरी ओवर में सीएसके को 9 रनों की दरकार थी। ऐसे में आखिर ओवर लसिथ मलिंगा ने की। 

मलिंगा ने आखिरी ओवर कसी हुई गेंदबाजी की। 20वें ओवर में वॉट्सन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिस समय वॉट्सन 80रन आउट हुए उस समय सीएसके को जीत के लिए  2 गेंद पर 4 रनों की दरकार थी।  

आखिरी गेंद पर सीएसके को 2 रन बनानें थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को लसिथ मलिंगा एल्बी डब्लू आउट कर मुंबई इंडियंस को 1 रन से जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस नेचौथी दफा आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया।

शेन वॉट्सन ने  80 रन बनाए तो वहीं ब्रावो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा फाफ  डु प्लेसी ने 26 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और बुमराह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने  20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 20 ओवर में 149 रन बनानें होंगे। सीएसके को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत।

मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली तो वहीं पोलार्ड ने 25 गेंद पर 41 रनो की पारी खेली जिसके कारण मुंबई 20 ओवर में रन बना पाने में सफल रही।

मुंबई के लिए क्विटन डीकॉक 29 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके साथ - साथ सूर्य कुमार यादव ने 15 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली।

वहीं सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट लेने में सफलता पाई। वहीं दीपक चाहर ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। एक विकेट रन आउट के तौर पर मुंबई का गिरा।

VIDEO अंपायर की हुई गलती फिर पोलार्ड ने ऐसी करतूत कर दिखाई अपनी नाराजगी, फिर अंपायरों को करना पड़ा ऐसा

IPL 2019 फाइनल का फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 150 रनों की जरूरत

12 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 20 ओवर में 149 रन बनानें होंगे। सीएसके को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत।

मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली तो वहीं पोलार्ड ने 25 गेंद पर 41 रनो की पारी खेली जिसके कारण मुंबई 20 ओवर में रन बना पाने में सफल रही।

मुंबई के लिए क्विटन डीकॉक 29 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके साथ - साथ सूर्य कुमार यादव ने 15 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली।

वहीं सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट लेने में सफलता पाई। वहीं दीपक चाहर ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। एक विकेट रन आउट के तौर पर मुंबई का गिरा।

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: दीपक चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को किया आउट, मुंबई का 7वां विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस 140/7 (19 ओवर)

पोलार्ड 32 रन पर नाबाद हैं। सीएसके के लिए दीपक चाहर ने गजब की गेंदबाजी की है और 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में इमरान ताहिर ने गजब की गेंदबाजी कर चटका लिए 2 विकेट, पर्पल कैप का खिताब

मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में इमरान ताहिर ने गजब की गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाने में सफल हो गए हैं। ऐसे करते ही इमरान ताहिर पर्पल कैप का खिताब जीतने का बन गए हैं दावेदार। अब आईपीएल 2091 में इमरान ताहिर ने 26 विकेट चटका लिए हैं। कागिसो रबाडा ने 24 विकेट आईपीएल 2019 में चटकाए हैं।

IPL 2019 फाइनल: मुंबई इंडियंस, 90/4 (13 ओवर)

मुंबई इंडियंस, 90/4 (13 ओवर)

इशान किशन 15*

पोलार्ड 0*

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर बना दिया रिकॉर्ड

IPL 2019 फाइनल: मुंबई के दोनों ओपनर्स पवेलियन में, मुंबई 45/2 (6 ओवर)

मुंबई 45/2 (6 ओवर)

रोहित शर्मा 15 रन बनाकर दपक चाहर का हुए शिकार तो वहीं क्विटन डीकॉक 29 रन बनाकर शार्दुव ठाकुर का बने शिकार।

IPL 2019 फाइनल: दोनों टीमों को सपोर्ट करने पहुंची खिलाड़ियों की वाइफ और बच्चे PHOTOS

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: सीएसके को हराने के लिए रोहित शर्मा को फैन्स ने दिखाया यह रास्ता, ऐसा करने से मिलेगी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में बेशक मुंबई इंडियंस को लोग चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर तरजीह दे रहे हैं, वो इसलिए क्योंकि लीग में मुंबई का रिकार्ड चेन्नई के खिलाफ अच्छा है। वहीं एक प्रशंसक ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को चेन्नई को मात देने का तरीका सुझाया है।

लीग में मुंबई इकलौती टीम है जो चेन्नई पर हावी रही है। मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 16 मैच जीते हैं तो 11 में उसे चेन्नई से हार मिली है। 

मुंबई ने ही चेन्नई को इस सीजन क्वालीफायर-1 में मात दे फाइनल में जगह बनाई थी। चेन्नई ने फिर दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर-2 में मात दे फाइनल में जगह बनाई। 

मुंबई के एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने चेन्नई को मात देने की आठ सूत्री रणनीति बताई है। 

प्रशंसक ने कहा है कि रोहित को चेन्नई के खिलाफ छह गेंदबाज खेलाने चाहिए और उनमें से एक दक्षिण अफ्रीका के बेयुरान हेनड्रिक्स हों। प्रशंसक ने साथ ही सलाह दी है कि हार्दिक पांड्या को आठ से 16 ओवर के बीच में गेंदबाजी करानी चाहिए। 

मुंबई के प्रशंसक की यह ट्वीट वायरल हो गई और इसके बाद दोनों टीमों के प्रशंसक में जंग भी।  चेन्नई के ट्विटर हैंडल ने इस ट्वीट के बारे में चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को अवगत कराया। 

चेन्नई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "एक प्रशंसक ने येलो ब्रिगेड को मात देने के लिए प्लान बनाया है। यह जानकारी हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं।" ऐसा चौथी बार हो रहा है कि आईपीएल के फाइनल में मुंबई और चेन्नई की टीमें आमने-सामने हो रही हैं। 

IPL 2019 फाइनल में मुंबई ने रणनीति के तहत किया बदलाव, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के फाइनल में मैच में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। दोनों टीमें लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन-तीन बार आईपीएल जीत चुकी हैं। दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वह अपने चौथे खिताब पर कब्जा जमाएगी।

मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। जयंत यादव के स्थान पर मिशेल मैक्लेघन को अंतिम एकादश में मौका मिला है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उसी टीम को उतारा जो दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी। 

टीमें : 

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड। 

चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में किया एक बड़ा बदलाव

मुंबई इंडियंस .के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव की जगह मिशेल मैक्लेनाघन को मौका दिया है। 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, प्लेइंग इलेवन की पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI में बदलाव

मुंबई की टीम में एक बदलाव है और जयंत यादव की जगह मिशेल मैक्लेघन को शामिल किया गया है तो वहीं सीएसके ने कोई बदलाव नहीं किया है।

IPL 2019 फाइनल: मुंबई इंडियंस ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

12 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

Advertisement

सुरेश रैना के पास इतिहास रचने का मौका,अब तक एक ही बल्लेबाज कर पाया है ऐसा

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना अगर इस मैच में 7 चौके मारने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में 500 चौके मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के शिखऱ धवन ही ये कारनामा कर पाए हैं,जिन्होंने 524 चौके मारे हैं। 

MIvsCSK: एमएस धोनी के पास एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,मारनें होंगे इतने छक्के

एमएस धोनी अगर इस मैच में 4 छक्के मार लेते हैं तो वह आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अब तक 209 छक्के मारे हैं,वहीं डी विलियर्स ने 212 छक्के जड़े हैं। 

IPL 2019 फाइनल से पहले सलमान खान ने खोला राज, इसे बताया अपना मनपसंद क्रिकेटर

IPL 2019 फाइनल से पहले सलमान खान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर धोनी हैं। 

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: कैटरीना कैफ ने फाइनल से पहले किया ऐलान, इस टीम को कर रही हैं सपोर्ट

 कैटरीना कैफ ने एक कार्यक्रम के तहत कहा कि इस फाइनल में वो मुंबई इंडियंस की सपोर्ट कर रही हैं इसके अलावा  कैटरीना कैफ ने धोनी को अपना मनपसंद क्रिकेटर बताया है।

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, जानिए प्राइज मनी, पूरी डिटेल्स

# फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रूपये मिलेगें। जिसमें से 50 फीसदी पैसे फ्रेंचाइजी को जाएंगे तो वहीं 50 फीसदी प्राइज मनी विजेता खिलाड़ियों में बांटी जाएगी।
रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रूपये मिलेंगे।

# इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेंगे। साल 2018 में यह खिताब ऋषभ पंत ने जीता था।

# ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेंगे। साल 2018 में ऑरेंज कैप का खिताब केन विलियमसन ने जीता था।

# पर्पल कैप का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को भी 10 लाख रूपये मिलेंगे। साल 2018 में एंडू टाई ने पर्पल कैप का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था।

# मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेंगे। साल 2018 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब सुनील नरेन ने जीता था।


#  हैरियर सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को हैरियर एसयूवी कार मिलेगी।

# एफबीबी स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेगें।

# ड्रीम इलेवन गेम चेंजर अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेगें।

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, किस टीम का पलड़ा है भारी ?

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

IPL 2019 फाइनल के लिए रोहित शर्मा की क्यूट बेटी समायरा भी हुई तैयार, पापा को सपोर्ट करने पहुंचेगी स्टेडियम

IPL 2019 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग XI क्या होगी, जानिए

सीएसके संभावित प्लेइंग XI

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर / मुरली विजय, दीपक चाहर

Advertisement

IPL 2019 फाइनल से पहले दीपक और राहुल चाहर की खूबसूरत बहन ने दिया बयान, बताया कौन जीत रहा है मैच?

IPL 2019 फाइनल से पहले मैथ्यू हेडन ने धोनी के लिए कही दिल जीतने वाली बात

चेन्नई, 12 मई | आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 संस्करणों में से आठ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम एक बार फिर अपने चौथे खिताब की तलाश में है। 

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, " धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं। कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वो हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सबकुछ करेगा।" 

उन्होंने आगे कहा, "आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं, जिस तरह से वो अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं। उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं।"  धोनी ने आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में अबतक 414 रन बनाए हैं। 

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साथ ही कहा, " उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है क्योंकि वह न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं।" 

गौरतलब है कि काफी साल पहले 'मैथ्यू हेडेन ने सचिन के बारे में कहा था, मैंने भगवान को देखा है, वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है' !

IPL 2019 फाइनल से पहले रोहित ने अपनी बेटी समायरा के साथ बिताए सुकून भरा समय, देखिए

Advertisement

IPL 2019 फाइनल भविष्यवाणी : चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, फैन्स ने बताया यह टीम जीतेगी ?

IPL 2019 फाइनल: रोहित शर्मा और धोनी में से कौन है आईपीएल का बेस्ट कप्तान ?

12 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के फाइनल में आज गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं और इत्तेफाक यह भी है कि यह दोनों अपने चौथे खिताब के लिए लड़ेंगी। 

धोनी की कप्तानी आईपीएल में
3 आईपीएल ट्रॉफी
2 चैंपियन लीग टी-20 ट्रॉफी
17 मैच ऑफ द मैच 

 रोहित शर्मा आईपीएल में

3 आईपीएल का खिताब
2 चैंपियन लीग टी-30 ट्रॉफी
17 मैन ऑफ द मैच का खिताब

IPL 2019: इमरान ताहिर इतिहास रचने के करीब,9 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

इमरान ताहिर 24 विकेट के साथ आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अगर वो फाइनल मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में ुपर्पल कैप जीतने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएंगे। इससे पहले साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। 

 

Advertisement

इमरान ताहिर फाइनल में बनाएंगे बड़ा अनोखा रिकॉर्ड,12 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

स्पिनर इमरान ताहिर अगर इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह आईपीएल का फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक 24 विकेट चटका चुके ताहिर का आयु मैच के दिन 40 साल 46 दिन है। वह 40 साल की उम्र में फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। 

RECORD: धोनी के पास IPL का सबसे सफल विकेटकीपर बनने का मौका,करना होगा ये कारनामा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर धोनी इस मैच में विकेट के पीछे 2 शिकार कर लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन जाएंगे। धोनी ने अब तक बतौर विकेटकीपर 130 बार बल्लेबाजों को आउट किया है,जिसमें 92 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं। इस मामले में उनसे आगे केकेआर के दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर 131 शिकार किए हैं। 

बॉलीवुड के विवादित क्रिटिक्स KRK ने की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी आईपीएल 2019 का फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की अंतिम जंग उन दो टीमों के बीच होनी है, जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

इस फाइनल मैच से पहले बॉलीवुड के विवादित क्रिटिक्स कमाल रशीद खान ने भविष्यवाणी की और बताया है कि सीएसके की टीम को जीत मिलेगी। 

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, मैच प्रिव्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की अंतिम जंग उन दो टीमों के बीच होनी है, जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

दोनों टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमों के बीच की यह जंग निश्चित तौर पर रोचक होगी, लेकिन इतिहास चेन्नई को डरा सकता है। 

इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है। 

चेन्नई को एक ऐसी टीम माना जाता है जो ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाती है। वहीं मुंबई को धीमी शुरुआत करने वाली टीम के तौर पर देखा जाता है। मुंबई ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की तो चेन्नई शुरू से अंकतालिका में पहले स्थान पर थी और प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई थी। मुंबई ने बाद में चेन्नई को पहले स्थान से अपदस्थ कर दिया था। 

चेन्नई के लिए एक और डर की बात यह है कि इस मैच से पहले दोनों टीमें इसी सीजन में तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों बार मुंबई को जीत मिली है। दो बार ग्रुप स्टेज में तो एक बार क्वीलाफायर-1 में मुंबई ने चेन्नई को हराया है। 

चेन्नई ने हालांकि जिस तरह से क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी उसे देखकर फाइनल में मुंबई का पलड़ा भारी है यह कहना गलत होगा। चेन्नई के स्पिनरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इस लक्ष्य को उसने शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस द्वारा दी गई पहली शुरुआत के दम पर हासिल कर लिया। 

अनिश्चित्ता आईपीएल में निरंतर रही है। यह ऐसा सत्य है जो हर सीजन में देखने को मिला है। ऐसी कोई वजह सामने नहीं आती जिससे लगे कि फाइनल किसी भी तरह से अलग होगा, लेकिन यह अब उस बात पर निर्भर है कि कौन बड़े दिन के दबाव को झेल पाता है। 

मुंबई भी आठवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि चेन्नई के पास वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाने के आदि हैं। 

टीमें (संभावित) : 

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह। 

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा। 

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या ने किया खास ऐलान

हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चेतावनी दी है।

उनका यह पोस्ट तब आया है जब उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बना ली है। वह रविवार को होने वाले फाइनल में अपने चौथे आईपीएल खिताब के लिए लड़ेगी।  हार्दिक ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "रॉयल लड़ाई के लिए तैयार हूं।"

मुंबई को इस सीजन में फाइनल में पहुंचाने में हार्दिक का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अभी तक 393 रन बनाए हैं इनमें से कई अंतिम ओवरों में आए हैं। साथ ही उन्होंने अभी तक कुल 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीनों टीमों के बीच 3 आईपीएल फाइनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 दफा मुबंई इंडियंस की टीम को जीत मिली है तो वहीं केवल 1 मौकों पर फाइनल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है।

आईपीएल फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला 12 मई को भारतीय समय के अनुसार रात 7:30 बजे से होगा।

लाइव मैच

इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार पर देख सकते है तो वहीं मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

कहां होगा मैच
मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।

Advertisement

IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीनों टीमों के बीच 3 आईपीएल फाइनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 दफा मुबंई इंडियंस की टीम को जीत मिली है तो वहीं केवल 1 मौकों पर फाइनल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है।

► साल 2013 और 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में सीएसके को मात दी है तो वहीं साल 2010 के फाइनल में सीएसके की टीम को जीत मिली है।

► आईपीएल के इतिहास में 8वीं दफा सीएसके की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं दफा आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

►आईपीएल के इतिहास में दोनों टीम 3- 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।

► सीएसके के कप्तान धोनी 9वीं दफा आईपीएल फाइनल खेलने वाले हैं। 

► आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 2 दफा हरा चुकी है।

► आईपीएल 2019 में सीएसके के स्पिनरों का कमाल रहा है। इमरान ताहिर अबतक 24 विकेट ले चुके हैं तो वहीं हरभजन (16) और रविंद्र जडेजा (15) विकेट चटका चुके हैं।

► आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह के नाम 17 विकेट दर्ज हैं। 

Load More

11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीनों टीमों के बीच 3 आईपीएल फाइनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 दफा मुबंई इंडियंस की टीम को जीत मिली है तो वहीं केवल 1 मौकों पर फाइनल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है।

► साल 2013 और 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में सीएसके को मात दी है तो वहीं साल 2010 के फाइनल में सीएसके की टीम को जीत मिली है।

► आईपीएल के इतिहास में 8वीं दफा सीएसके की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं दफा आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

►आईपीएल के इतिहास में दोनों टीम 3- 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।

► सीएसके के कप्तान धोनी 9वीं दफा आईपीएल फाइनल खेलने वाले हैं। 

► आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 दफा हरा चुकी है।

► आईपीएल 2019 में सीएसके के स्पिनरों का कमाल रहा है। इमरान ताहिर अबतक 24 विकेट ले चुके हैं तो वहीं हरभजन (16) और रविंद्र जडेजा (15) विकेट चटका चुके हैं।

► आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह के नाम 17 विकेट दर्ज हैं। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement