IPL 2019 फाइनल: चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, जानिए मैच से जुड़ी LIVE UPDATES
-
Vishal Bhagat2019-05-11 15:21:31 - LAST UPDATED : Sat 11, 2019 03:21 0thIST
11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर… Read More
Key Events
Scorecard
- रोमांच की सारी हदें पार कर मुंबई इंडियंस बनी 12वें सीजन की चैंपियन, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली केवल 1 रनों से हार
- लसिथ मलिंगा ने किया कमाल, चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में मुंबई इंडियंस से 1 रन से हारी
- VIDEO अंपायर की हुई गलती फिर पोलार्ड ने ऐसी करतूत कर दिखाई अपनी नाराजगी, फिर अंपायरों को करना पड़ा ऐसा
- IPL 2019 फाइनल का फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 150 रनों की जरूरत
- IPL 2019 फाइनल: दीपक चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को किया आउट, मुंबई का 7वां विकेट गिरा
रोमांच की सारी हदें पार कर मुंबई इंडियंस बनी 12वें सीजन की चैंपियन, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली केवल 1 रनों से हार
मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था। चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई। आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी।
वाटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे। वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए।
इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया। यह चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने तेज शुरुआत की लेकिन मुंबई ने तुरंत वापसी करते हुए उसे परेशान किया। लगातार बड़े शॉट मार रहे फाफ डु प्लेसिस (26) को क्रुणाल पांड्या ने क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टम्पिंग कराया। वह 33 के कुल स्कोर पर आउट हुए। वाटसन और सुरेश रैना (8) ने टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया। रैना इसी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायडू (1) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने तो महेंद्र सिंह धोनी (2) को ईशान किशन ने डायरेक्ट हिट पर आउट कर पवेलियन भेजा।
चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था। यहां वाटसन ने एक छोर संभाले रखा और टिके रहे। उन्होंने 16 और 18वें ओवर में 20-20 रन ले चेन्नई को रेस में बनाए रखा। वाटसन का साथ दे रहे ड्वयान ब्रावो (15) 19वें ओवर में आउट हो गए।
आखिरी ओवर में चेन्नई को नौ रनों की जरूरत थी। वाटसन के रहने से चेन्नई की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं लेकिन चौथी गेंद पर रन लेने को लेकर हुई असमंजस में वाटसन रन आउट हो गए। अगली दो गेंदों पर चार रन चाहिए थे। ठाकुर ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए, लेकिन आखिरी गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा करार दे दिए गए और चेन्नई को हार मिली।
इससे पहले बल्लेबाजी की दावत मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई।
आखिरी के पांच ओवरों में केरन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने तीन विकेट खो दिए। पोलार्ड ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके मारे लेकिन इससे पहले इसी ओवर में ड्वायन ब्रावो ने उन्हें रोके रखा। पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर को दो-दो सफलताएं मिलीं।
रोहित शर्मा (15) और क्विंटन डी कॉक (29) ने शुरुआत से तेजी दिखाई और ठाकुर तथा चाहर पर बड़े शॉट्स लगाए। दोनों की आक्रामकता ज्यादा देर रह नहीं पाई। ठाकुर ने 45 के कुल स्कोर पर डी कॉक को आउट किया तो इसी स्कोर पर अगले ओवर में चाहर ने रोहित को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया।
उसे युवा बल्लेबाज ईशान किशन और मुंबई के अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने स्कोरबोर्ड चालू रखा। इन दोनों ने 11 ओवरों में मुंबई के स्कोरबोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 80 टांग दिए थे। चेंज पर गेंदबाजी करने आए ताहिर के ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार ने 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।
धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ठाकुर को बुलाया जो सफल रहा। ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर तकरीबन 50-60 मीटर भाग कर क्रुणाल (7) का कैच पकड़ मुंबई को चौथा झटका दिया। कुछ देर बाद किशन (23) ताहिर की गेंद को लंबा मारने की कोशिश में मिसहिट कर बैठे और सुरेश रैना ने उनका कैच पकड़ा।
मुंबई का स्कोर 15 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन था। अब मैदान पर मुंबई की अंतिम ओवरों की विशेषज्ञ जोड़ी केरन पोलार्ड-हार्दिक पांड्या (10) की थी। यह जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। रैना ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक का आसान का कैच छोड़ उन्हें एक जीवनदान दिया जिसका फायदा हार्दिक नहीं उठा सके और अगले ओवर में चाहर का शिकार बने। इसी ओवर में चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 140 रन कर दिया।
आखिरी ओवर में ब्रावो ने ज्यादा रन खर्च नहीं किए और मुंबई की बड़े स्कोर की आस धरी रह गई।
लसिथ मलिंगा ने किया कमाल, चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में मुंबई इंडियंस से 1 रन से हारी
12 मई। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से हरा पाने में सफल रही। आखिरी 2 ओवर में सीएसके को जीत केलिए 18 रनों की दरकार था। ऐसे में बुमराह ने 19वां ओवर की और ड्वेन ब्रावो को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया।आखिरी ओवर में सीएसके को 9 रनों की दरकार थी। ऐसे में आखिर ओवर लसिथ मलिंगा ने की।
मलिंगा ने आखिरी ओवर कसी हुई गेंदबाजी की। 20वें ओवर में वॉट्सन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिस समय वॉट्सन 80रन आउट हुए उस समय सीएसके को जीत के लिए 2 गेंद पर 4 रनों की दरकार थी।
आखिरी गेंद पर सीएसके को 2 रन बनानें थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को लसिथ मलिंगा एल्बी डब्लू आउट कर मुंबई इंडियंस को 1 रन से जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस नेचौथी दफा आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया।
शेन वॉट्सन ने 80 रन बनाए तो वहीं ब्रावो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा फाफ डु प्लेसी ने 26 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और बुमराह 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 20 ओवर में 149 रन बनानें होंगे। सीएसके को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत।
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली तो वहीं पोलार्ड ने 25 गेंद पर 41 रनो की पारी खेली जिसके कारण मुंबई 20 ओवर में रन बना पाने में सफल रही।
मुंबई के लिए क्विटन डीकॉक 29 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके साथ - साथ सूर्य कुमार यादव ने 15 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली।
वहीं सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट लेने में सफलता पाई। वहीं दीपक चाहर ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। एक विकेट रन आउट के तौर पर मुंबई का गिरा।
VIDEO अंपायर की हुई गलती फिर पोलार्ड ने ऐसी करतूत कर दिखाई अपनी नाराजगी, फिर अंपायरों को करना पड़ा ऐसा
IPL 2019 फाइनल का फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 150 रनों की जरूरत
12 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। फाइनल जीतने के लिए सीएसके को 20 ओवर में 149 रन बनानें होंगे। सीएसके को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत।
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली तो वहीं पोलार्ड ने 25 गेंद पर 41 रनो की पारी खेली जिसके कारण मुंबई 20 ओवर में रन बना पाने में सफल रही।
मुंबई के लिए क्विटन डीकॉक 29 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके साथ - साथ सूर्य कुमार यादव ने 15 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली।
वहीं सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2- 2 विकेट लेने में सफलता पाई। वहीं दीपक चाहर ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। एक विकेट रन आउट के तौर पर मुंबई का गिरा।
IPL 2019 फाइनल: दीपक चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को किया आउट, मुंबई का 7वां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस 140/7 (19 ओवर)
पोलार्ड 32 रन पर नाबाद हैं। सीएसके के लिए दीपक चाहर ने गजब की गेंदबाजी की है और 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है।
11 मई। आईपीएल 2019 के फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला होना है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ चौथी दफा आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीनों टीमों के बीच 3 आईपीएल फाइनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 दफा मुबंई इंडियंस की टीम को जीत मिली है तो वहीं केवल 1 मौकों पर फाइनल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है।
► साल 2013 और 2015 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में सीएसके को मात दी है तो वहीं साल 2010 के फाइनल में सीएसके की टीम को जीत मिली है।
► आईपीएल के इतिहास में 8वीं दफा सीएसके की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं दफा आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
►आईपीएल के इतिहास में दोनों टीम 3- 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।
► सीएसके के कप्तान धोनी 9वीं दफा आईपीएल फाइनल खेलने वाले हैं।
► आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 दफा हरा चुकी है।
► आईपीएल 2019 में सीएसके के स्पिनरों का कमाल रहा है। इमरान ताहिर अबतक 24 विकेट ले चुके हैं तो वहीं हरभजन (16) और रविंद्र जडेजा (15) विकेट चटका चुके हैं।
► आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह के नाम 17 विकेट दर्ज हैं।