वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया,रूट बने जीत के हीरो
-
Saurabh Sharma2019-06-14 10:39:51 - LAST UPDATED : Sat 15, 2019 12:34 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का… Read More
Key Events
Scorecard
- RECROD: शतकवीर जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिकॉर्ड
- RECROD: जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने
- RECORD: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने
- ENGvsWI: जो रूट ने किया कमाल, सबसे तेज 16 वनडे शतक मारने वाले चौथे बल्लेबाज बने
- हमने मध्य के ओवरों में मैच गंवाया : होल्डर
RECROD: शतकवीर जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर जो रूट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले इस इस वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे। इसके अलावा 2015 वर्ल्ड कप में भी वो एक शतक मार चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े हैं।
Joe Root has three 100s in World Cups, the most for any England batsman. These three 100s have come in the last six WC innings. #EngvInd #CWC19
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 14, 2019
RECROD: जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आर्चर इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने एक वर्ल्ड कप में तीन बार पारी में 3 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले आर्चर ने साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 3-3 विकेट लिए थे।
STAT ALERT: Jofra Archer the first England bowler to take three or more wickets in three innings in a World Cup. https://t.co/8oP7XHt4ey#CWC19
— Andy Zaltzman (@ZaltzCricket) June 14, 2019
RECORD: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने
जो रूट (100* और 2/27) इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने के साथ-साथ दो विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में मोइन अली ने ये कारनामा किया था। मोइन ने 128 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 47 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Joe Root (100* & 2/27) now only the 2nd England player to score a century and also take two wkts in same #CWC match after Moeen Ali (128 & 2/47 v Scotland in 2015 at C'church)#CWC19 #CWC2019 #ENGvWI #WIvENG
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 14, 2019
ENGvsWI: जो रूट ने किया कमाल, सबसे तेज 16 वनडे शतक मारने वाले चौथे बल्लेबाज बने
जो रूट ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 16वां शतक है। रूट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 16 शतक मारने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 128 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। उनसे पहले हाशिम अमला ने 94 पारियों,विराट कोहली ने 110 पारियों और शिखऱ धवन ने 126 पारियों में अपने 16 शतक पूरे किए थे।
Fewest innings to 16th ODI century
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 14, 2019
94 - Hashim Amla
110 - Virat Kohli
126 - Shikhar Dhawan
128 - Joe Root#CWC19 #CWC2019 #ENGvWI #WIvENG
हमने मध्य के ओवरों में मैच गंवाया : होल्डर
इंग्लैंड के हाथों शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में आठ विकेट से मात खाने वाली वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि टीम ने मध्य के ओवरों में खराब बल्लेबाजी की और इसी कारण मैच हार गई। विंडीज का मजबूत बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 44.4 ओवरों में सिर्फ 212 रनों पर ढेर हो गया।
मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हमारे पास बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और साथ ही कुछ लापरवाह शॉट भी खेले। अगर हम टिके रहते और साझेदारियां करते तो हम ज्यादा रन कर सकते थे। टॉस हारना भी हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमने पावरप्ले में अच्छा खेला। हम मध्य के ओवरों में मैच हार गए। हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी और साझेदारियां करनी होंगी।"
होल्डर ने कहा, "हम तेजी को लेकर विकेट को अच्छे से पढ़ नहीं पाए और शॉर्ट गेंद को ज्यादा ऊंचाई तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन जब आपके पास 213 रनों का लक्ष्य बचाने को है तो आपको सिर्फ विकेट निकालने होते हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का पिछला मैच साउथ अफ्रीका से था जो रद्द हो गया था। विंडीज के खिलाफ हो सकता है कि इंग्लैंड के दिग्गद बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़े क्योंकि विंडीज की गेंदबाजी फॉर्म में है और विविधता पूर्ण है।
ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल जैसे दो युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अभी तक अपना प्रभाव छोड़ते आए हैं। इन दोनों को खेलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो सकता है। वहीं कप्तान जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट और आंद्रे रसेल के रूप में टीम के पास गेंदबाजी में अनुभव भी है।
जेसन रॉय, जोए रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन के सामने यह सभी गेंदबाज कड़ी चुनौती पेश करने का दम रखते हैं।
इंग्लैंड को सिर्फ विंडीज की गेंदबाजी से ही खतरा नहीं है। विंडीज की बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है क्योंकि दो बार की वर्ल्ड विजेता के पास ऐसे-ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी तेजी से रन बना सकते हैं और पलक झपकते मैच का पासा पलट सकते हैं।
क्रिस गेल, रसेल, शाई होप, शेमरन हेटमायेर विंडीज की बल्लेबाजी की प्रमुख कड़ी हैं। वहीं कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अपने बल्ले का जौहर दिखा सकते हैं।
इंग्लैंड की कसी और सटीक गेंदबाजी, खासकर जोफ्रा आर्चर के सामने हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों का रन करना आसान नहीं होगा। आर्चर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी शानदार
लाइन, लैंग्थ और तेजी से विंडीज के लिए खतरा बने हुए हैं। आर्चर इसलिए और खतरनाक है कि वह विंडीज के बल्लेबाजों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आर्चर के साथ मार्क वुड, लियाम प्लंकट और बेन स्टोक्स पर भी विंडीज की आक्रामक बल्लेबाजी को कुंद करने की जिम्मेदारी होगी।