Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया,रूट बने जीत के हीरो

  • Saurabh Sharma2019-06-14 10:39:51
  • LAST UPDATED : Sat 15, 2019 12:34 0thIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का… Read More

RECROD: शतकवीर जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर जो रूट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले इस इस वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे।  इसके अलावा 2015 वर्ल्ड कप में भी वो एक शतक मार चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े हैं। 

Advertisement

RECROD: जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आर्चर इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने एक वर्ल्ड कप में तीन बार पारी में 3 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले आर्चर ने साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 3-3 विकेट लिए थे। 

RECORD: जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने

जो रूट (100* और 2/27) इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने के साथ-साथ दो विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में मोइन अली ने ये कारनामा किया था। मोइन ने 128 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 47 रन देकर 2 विकेट लिए थे। 

ENGvsWI: जो रूट ने किया कमाल, सबसे तेज 16 वनडे शतक मारने वाले चौथे बल्लेबाज बने

जो रूट ने 94 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 16वां शतक है। रूट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 16 शतक मारने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 128 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। उनसे पहले हाशिम अमला ने 94 पारियों,विराट कोहली ने 110 पारियों और शिखऱ धवन ने 126 पारियों में अपने 16 शतक पूरे किए थे।

Advertisement

हमने मध्य के ओवरों में मैच गंवाया : होल्डर

इंग्लैंड के हाथों शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में आठ विकेट से मात खाने वाली वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि टीम ने मध्य के ओवरों में खराब बल्लेबाजी की और इसी कारण मैच हार गई। विंडीज का मजबूत बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 44.4 ओवरों में सिर्फ 212 रनों पर ढेर हो गया। 

मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हमारे पास बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और साथ ही कुछ लापरवाह शॉट भी खेले। अगर हम टिके रहते और साझेदारियां करते तो हम ज्यादा रन कर सकते थे। टॉस हारना भी हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमने पावरप्ले में अच्छा खेला। हम मध्य के ओवरों में मैच हार गए। हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी और साझेदारियां करनी होंगी।"

होल्डर ने कहा, "हम तेजी को लेकर विकेट को अच्छे से पढ़ नहीं पाए और शॉर्ट गेंद को ज्यादा ऊंचाई तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन जब आपके पास 213 रनों का लक्ष्य बचाने को है तो आपको सिर्फ विकेट निकालने होते हैं।

#EngvWI - जोए रूट को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जोए रूट ने कहा है कि उनकी टीम का टॉस जीतना अहम रहा। जोए रूट ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस पारी में रूट ने 94 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए।

यह रूट का इस विश्व कप में दूसरा शतक है। इससे पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ भी 107 रन बना चुके हैं। रूट ने गेंद से भी योगदान दिया और दो विकेट निकाले। अपने हरफनमौला खेल के लिए रूट मैन ऑफ द मैच चुने गए। 

WC 2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया,देखें मैच की हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने शुक्रवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी मात दी। इंग्लैंड ने विंडीज को इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा मात दी। मेजबान टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर विंडीज का बल्लेबाजी क्रम सिर्फ 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर हो गया।   आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने 33.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisement

WC 2019: इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

इंग्लैंड ने शुक्रवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी। इस जीत से इंग्लैंड 10 टीमों की पॉइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके चार मैचों में छह पॉइंट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी छह पॉइंट हैं, लेकिन मेजबान टीम का नेट रन रेट मौजूदा विजेता से बेहतर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 4 मैचों में 3 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर काबिज है। 

ENGvsWI: कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, मध्य के ओवरों में विकेट गंवाने से हारी वेस्टइंडीज

इंग्लैंड के हाथों शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आठ विकेट से मात खाने वाली वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि टीम ने मध्य के ओवरों में खराब बल्लेबाजी की और इसी कारण मैच हार गई। विंडीज का मजबूत बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 44.4 ओवरों में सिर्फ 212 रनों पर ढेर हो गया।

ENGvsWI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के लिए अगले 24 से 48 घंटे अहम है। मोर्गन ने बताया कि उनको पीठ में समस्या है, जबकि रॉय को मांसपेशियों में खिंचाव है। मोर्गन ने साथ ही बताया कि रॉय को स्कैन के लिए भेजा गया है।

Advertisement

ENGvsWI: जो रूट के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

जो रूट (100 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड खेल की बदौलत इंग्लैंड ने साउथैप्टन में खेले गए वर्ल्ज कप मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 212 रन बनाए,इसके जवाब में इंग्लैंड ने 33.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

वर्ल्ड कप 2019: जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदा 8 विकेट से जीत दिला दी। जो रूट ने 100 रन बनाए तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 45 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 6 रन बनाए।

इसके साथ - साथ क्रिस वोक्स ने 40 रन बनाकर इंग्लैंड को आसान जीत दिला दी। इससे पहले इंग्लैंड ने ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को 44.4 ओवर में  212 रनों पर ढेर कर दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से शेनन गैब्रिएल ने 2 विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम 44.4 ओवर ही खेल सकी।  वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 78 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार 73 रन बनाए। उनके अलावा शिमरन हेटमायेर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जोए रूट ने दो, और क्रिस वोक्स तथा लियाम प्लंकट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

जॉनी बेयरस्टो-जो रूट ने ENG को दी धमाकेदार शुरूआत, 6 ओवर में ठोके 40 रन

जॉनी बेयरस्टो औऱ जो रूट की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर इंग्लैंड धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 40 रनों की साझेदारी कर ली है। जेसन रॉय चोटिल होने के कारण ओपनिंग करने नहीं उतर सके। इसलिए उनकी जगह रूट बेयरस्टो का साथ निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवरों में 212 रनों पर सिमट गई है। 

Advertisement

इंग्लैंड के सामने नहीं चली विंडीज की तूफानी बल्लेबाजी, गेल समेत आंद्रे रसेल फ्लॉप

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज टीम गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसे 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ही समेट दिया। 

विंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का मारा। विंडीज के कुछ और बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। 

क्रिस वोक्स ने इविन लुइस (2) को पैर नहीं जमाने दिए। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लुइस चार के स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। शाई होप (11) और क्रिस गेल (36) ने टीम को 50 के पार पहुंचा। टीम का स्कोर 54 था तभी लियाम प्लंकट ने गेल को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।

एक रन बाद होप, मार्क वुड की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। विंडीज को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी पूरन और शिमरन हेटमायेर (39) ने ली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर विंडीज को अच्छे स्कोर के रास्ते पर बनाए रखा। 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए जोए रूट पर दांव खेला जो सफल रहा। हेटमायेर, रूट को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। रूट विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (9) का विकेट लेने में भी सफल रहे। 

इंग्लैंड के सामने अब आंद्रे रसेल की चुनौती थी जिसे वुड ने खत्म कर दिया। रसेल 16 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के के साथ 21 रन बनाकर वुड की गेंद पर वोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट लिए।

इस बीच दूसरे छोर पर खड़े पूरन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने उन्हें ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और 202 के कुल स्कोर पर उनकी पारी का अंत किया। इसी स्कोर पर आर्चर ने शेल्डन कॉटरेल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। यहां से आर्चर और वुड ने विंडीज को ढेर कर दिया। कार्लोस ब्रैथवेट ने 14 रन बनाए। शेनन गैब्रिएल खाता भी नहीं खोल पाए। 

इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन विकेट लिए। रूट ने दो सफलताएं अर्जित कीं तो वहीं वोक्स और प्लंकट के हिस्से एक-एक विकेट आया। 

CWC19: जोफ्रा ऑर्चर और मार्क वुड ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज केवल 212 रन पर हुई ऑलआउट

जोफ्रा ऑर्चर की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 212 रनों पर रोक दिया है। जोफ्रा ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे।

इसके साथ - साथ मार्क वुड ने भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं दूसरी ओर जो रूट ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट ने 1-1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज आंद्रे रसेल कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यूनिवर्सल बॉस ने 36 रन बनाए। कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 रन की पारी खेली।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था और इंग्लैंड कप्तान मॉर्गन का यह फैसला सही साबित हुए और वेस्टइंडीज की टीम आखिर में 212 रन ही बना सकी।

ENGvsWI: क्रिस गेल-आंद्रे रसेल हुए फ्लॉप, वेस्टइंडीज की टिम सिर्फ 212 रनों पर ऑलआउट

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 44.4 ओवरों में सिर्फ 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 63 रन पारी खेली। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर पाए। 

Advertisement

इंग्लैंड गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया केवल 213 रनों का टारगेट

14 जून। जोफ्रा ऑर्चर की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 212 रनों पर रोक दिया है। जोफ्रा ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे।

इसके साथ - साथ मार्क वुड ने भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं दूसरी ओर जो रूट ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट ने 1-1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज आंद्रे रसेल कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यूनिवर्सल बॉस ने 36 रन बनाए। कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 रन की पारी खेली।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था और इंग्लैंड कप्तान मॉर्गन का यह फैसला सही साबित हुए और वेस्टइंडीज की टीम आखिर में 212 रन ही बना सकी।

वर्ल्ड कप 2019: इयोन मॉर्गन को भी लगी चोट, वेस्टइंडीज 202/8

वेस्टइंडीज 202/8 (39.4 ओवर)

इंग्लैंड क्तान इयोन मॉर्गन चोटिल होकर ड्रेसिंग रूम में चले गए हैं। आपको बात दें कि वेस्टइंडीज के 8 विकेट इस समय गिर गए हैं। 

इससे पहले जेसन रॉय़ भी चोटिल होकर मैदान से बाहर गए हुए हैं।

 

ENGvsWI: आंद्रे रसेल के आउट होने से बैकफुट पर वेस्टइंडीज,छठा विकेट गिरा

16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रन की पारी खेलने आंद्रे रसेल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। मार्क की शॉट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह बाउंड्री लाइन पर क्रिस वोक्स को कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज का स्कोर 36.2 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन।  

Advertisement

ENGvsWI: वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा,खतरनाक शिमरोन हेटमायर बने रूट का शिकार

वेस्टइंडीज को शिमरोन हेटमायर के रूप में चौथा झटका लग गया है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेटमायर ने पार्टटाइम गेंदबाज जो रूट को अपना विकेट दे बैठे। उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन के साथ मिलकर हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 145 रन। 

ENGvsWI: वेस्टइंडीज की टीम मुसीबत में, गेल के बाद शाई होप भी आउट

30 गेंदों में सिर्फ एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर शाई होप भी पवेलियन लौट गए हैं और वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है। होप को मार्क वुड ने एलबीडब्लयू आउट किया। अंपायर ने वुड की अपील को नकरा दिया था,जिसके बाद डीआरएस की मदद से वो आउट पाए गए। वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 56 रन।  

ENGvsWI: वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा,क्रिस गेल 36 रन बनाकर हुए आउट

खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा झटका लगा है। लियाम प्लंकेट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह डीप स्केवल लेग में जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। गेल ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद  से 36 रन की पारी खेली। 

Advertisement

RECORD: क्रिस गेल ने रचा इतिहास,इंग्लैंड के खिलाफ महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने साउथैप्टन में खेले जा रहे मुकाबले में 41 गेंदों में 5 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। इसके साथ ही गेल वेस्टइंडीज की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 1632 रन बना लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम था,जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1619 रन बनाए हैं। 

ENGvsWI: क्रिस गेल की धमाकेदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में बनाए 41 रन

10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए। लुईस के आउट होने के शाई होप धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन क्रिस गेल (33) दूसरे छोर से अपने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज,मैच 19, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

14 जून। वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड प्लेइंग XI

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI

क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, शॉन गेब्रिएल, ओशन थॉमस

Advertisement

ENGvsWI: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले वेस्टइंडीज को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है,जबकि वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल,एविन लुईस और शेनन गेब्रियल को मौका मिला है। 

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज प्लेइंग XI में हुए बदलाव, देखिए पूरी टीम

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI

क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, शॉन गेब्रिएल, ओशन थॉमस

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी है इंग्लैंड प्लेइंग XI, जानिए

इंग्लैंड प्लेइंग XI

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला किया।

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला किया।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, मैच के लिए पिच कैसी रहेगी ?

साउथैम्पटन के रोज बाउल की पिच अमूमन बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन बारिश की संभावना के चलते कल यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरूआती मदद मिल सकती है।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 मौसम UPDATE: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

मौसम अपडेट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच साउथम्पटन में खेला जाने वाला है। वर्ल्ड कप में अबतक 4 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स की नजर एक बार  फिर आज होने वाले मैच के दौरान मौसम पर लगी हुई है।

बात करें मौसम अपडेट की तो यकिनन आज भी बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। आज के दिन साउथम्पटन में टेंपरेचर13 डिग्री से 16 डिग्री तक पहुंचेगी। वैसे फैन्स दुआ कर रहें होंगे कि आज बारिश नहीं आए। वैसे आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर एवं आदिल रशीद।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ली नर्स, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल एवं ओशेन थॉमस।

क्रिस गेल इतिहास रचने के करीब,इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ सकते हैं महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

क्रिस गेल 24 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक गेल 1596 रन बना चुके हैं। फिलहाल इस मामले में पहले स्थान पर महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं,जिन्होंने 1619 इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1619 रन बनाए हैं। 

ENGvsWI: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में किसने जीते हैं ज्यादा मुकाबले,देखें आंकड़े

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने 51 मैचों में और वेस्टइंडीज ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 6 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं।  

Advertisement

ENGvsWI: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज,वर्ल्ड कप में कौन पड़ा है किस पर भारी,देखें आंकड़े

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेले गए हैं,जिसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है। इंग्लैंड ने इस दौरान 5 मैचों में जीत हासिल की है,वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। 

ENGvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना है। तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी तरह से फिट नहीं हैं ऐसे में देखने वाली बात होगी कप्तान इयोन मोर्गन प्लेइंग इलेवन स्पिनर मोइन अली को मौका देते हैं या फिर तेज गेंदबाज के रूप में टॉम कुरेन को मौका देते हैं। 

इंग्लैंड का संभावित XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली / टॉम कुरेन
 

ENGvsWI: इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज,दो खिलाड़ी करेंगे वापसी

ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुईस औऱ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं। दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। 

वेस्टइंडीज का संभावित XI: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटीकपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस
 

Advertisement
Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का पिछला मैच साउथ अफ्रीका से था जो रद्द हो गया था। विंडीज के खिलाफ हो सकता है कि इंग्लैंड के दिग्गद बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़े क्योंकि विंडीज की गेंदबाजी फॉर्म में है और विविधता पूर्ण है। 

ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल जैसे दो युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अभी तक अपना प्रभाव छोड़ते आए हैं। इन दोनों को खेलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो सकता है। वहीं कप्तान जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट और आंद्रे रसेल के रूप में टीम के पास गेंदबाजी में अनुभव भी है। 

जेसन रॉय, जोए रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन के सामने यह सभी गेंदबाज कड़ी चुनौती पेश करने का दम रखते हैं। 

इंग्लैंड को सिर्फ विंडीज की गेंदबाजी से ही खतरा नहीं है। विंडीज की बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है क्योंकि दो बार की वर्ल्ड विजेता के पास ऐसे-ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी तेजी से रन बना सकते हैं और पलक झपकते मैच का पासा पलट सकते हैं। 

क्रिस गेल, रसेल, शाई होप, शेमरन हेटमायेर विंडीज की बल्लेबाजी की प्रमुख कड़ी हैं। वहीं कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अपने बल्ले का जौहर दिखा सकते हैं। 

इंग्लैंड की कसी और सटीक गेंदबाजी, खासकर जोफ्रा आर्चर के सामने हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों का रन करना आसान नहीं होगा। आर्चर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी शानदार

लाइन, लैंग्थ और तेजी से विंडीज के लिए खतरा बने हुए हैं। आर्चर इसलिए और खतरनाक है कि वह विंडीज के बल्लेबाजों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आर्चर के साथ मार्क वुड, लियाम प्लंकट और बेन स्टोक्स पर भी विंडीज की आक्रामक बल्लेबाजी को कुंद करने की जिम्मेदारी होगी। 
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement