CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव अपडेट्स
-
Cricketnmore Editorial 2019-06-13 07:32:47 - LAST UPDATED : Thu 13, 2019 07:32 0thIST
नॉटिंघम, 13 जून - आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा जो इस विश्व कप में अभी तक अपराजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक… Read More
Key Events
Scorecard
- IND-NZ: भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक पॉइंट
- CWC19 UPDATE: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैच को लेकर बीसीसीआई ने दिया यह नया अपडेट
- UPDATE: बारिश से परेशान क्रिकेट फैन्स ने वर्ल्ड कप 2019 का ऐसे उड़ाया मजाक
- UPDATE WC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव अपडेट्स, कितने ओवर का मैच हो सकता है, जानिए ?
- UPDATE CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, जानिए आज मैच शुरू हो पाएगा या नहीं ?
IND-NZ: भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक पॉइंट
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बारिश के कारण रद्द हुए मैचों की संख्या में गुरुवार को एक बार और इजाफा हो गया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड का मैच होना था जो भारी बारिश के चलते नहीं हो सका। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला।
CWC19 UPDATE: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैच को लेकर बीसीसीआई ने दिया यह नया अपडेट
Covers are back on as it has started to drizzle again #CWC19 pic.twitter.com/N5B09s3reh
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
UPDATE: बारिश से परेशान क्रिकेट फैन्स ने वर्ल्ड कप 2019 का ऐसे उड़ाया मजाक
आईसीसी विश्व कप-2019 में बारिश ने तीन मैचों को रद्द करा दिया। इसे प्रशंसकों ने आड़े हाथों ले लिया और एक प्रशंसक ने अंकतालिका में बारिश को पहला स्थान दे दिया।
ट्वीटर पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें अंकतालिका में बताया गया है कि बारिश ने तीन मैच खेल हैं और तीनों जीत लिए हैं और वह छह अंकों के साथ पहले नंबर पर है।
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-पाकिस्तान और श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।
आईसीसी ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि अगर वो रिजर्व डे रखती तो उसके लिए आयोजन में काफी मुश्किल आती।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डे रिचर्डसन ने एक बयान में कहा था, "विश्व कप में हर मैच का रिजर्व डे रखने से टूर्नामेंट की समय सीमा में इजाफा हो जाता और आयोजन काफी मुश्किल भी।"
UPDATE WC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव अपडेट्स, कितने ओवर का मैच हो सकता है, जानिए ?
UPDATE - It's a waiting game here as the next inspection will take place at 12.30 PM local time #CWC19 pic.twitter.com/kyBdwgyjOp
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
Yet another inspection at 6PM IST, 1:30PM local time. #CWC19 #INDvNZ
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 13, 2019
UPDATE CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, जानिए आज मैच शुरू हो पाएगा या नहीं ?
UPDATE - It's a waiting game here as the next inspection will take place at 12.30 PM local time #CWC19 pic.twitter.com/kyBdwgyjOp
— BCCI (@BCCI) June 13, 2019
नॉटिंघम, 13 जून - आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा जो इस विश्व कप में अभी तक अपराजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक इस विश्व कप में जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है। अगर, बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है।
जीते के सिलसिले में एक बड़ा फर्क है। भारतीय टीम ने मजबूत टीमों को शिकस्त दी है जबकि न्यूजीलैंड की जीत अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारत के रूप में पहली बड़ी चुनौती होगी। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।
बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago