Advertisement

CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव अपडेट्स

नॉटिंघम, 13 जून - आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा जो इस विश्व कप में अभी तक अपराजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक… Read More

IND-NZ: भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक पॉइंट

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बारिश के कारण रद्द हुए मैचों की संख्या में गुरुवार को एक बार और इजाफा हो गया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड का मैच होना था जो भारी बारिश के चलते नहीं हो सका। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला।

Advertisement

CWC19 UPDATE: भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैच को लेकर बीसीसीआई ने दिया यह नया अपडेट

UPDATE: बारिश से परेशान क्रिकेट फैन्स ने वर्ल्ड कप 2019 का ऐसे उड़ाया मजाक

आईसीसी विश्व कप-2019 में बारिश ने तीन मैचों को रद्द करा दिया। इसे प्रशंसकों ने आड़े हाथों ले लिया और एक प्रशंसक ने अंकतालिका में बारिश को पहला स्थान दे दिया।

ट्वीटर पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें अंकतालिका में बताया गया है कि बारिश ने तीन मैच खेल हैं और तीनों जीत लिए हैं और वह छह अंकों के साथ पहले नंबर पर है। 

दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-पाकिस्तान और श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। 

आईसीसी ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि अगर वो रिजर्व डे रखती तो उसके लिए आयोजन में काफी मुश्किल आती। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डे रिचर्डसन ने एक बयान में कहा था, "विश्व कप में हर मैच का रिजर्व डे रखने से टूर्नामेंट की समय सीमा में इजाफा हो जाता और आयोजन काफी मुश्किल भी।"

UPDATE WC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, लाइव अपडेट्स, कितने ओवर का मैच हो सकता है, जानिए ?

Advertisement

UPDATE CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, जानिए आज मैच शुरू हो पाएगा या नहीं ?

INDvsNZ: महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ेगे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी का यह भारत के लिए 341वां वनडे मैच होगा। इस मामले में वह महान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ेगे,जिन्होंने भारत के लिए 340 वनडे मैच खेले हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं। 

CWC19 - UPDATE भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारतीय समयनुसार इतने बजे अंपायर लेंगे मैदान का जायजा, जानिए

Advertisement

लाइव अपडेट्स CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, फिर से बारिश शुरू

UPDATE भारत बनाम न्यूजीलैंड: पिच से हटाए गए कवर्स लेकिन देरी से होगा टॉस

UPDATE CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, जानिए कब शुरू होगा मैच, आई अपडेट

Advertisement

CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, मौसम अपडेट्स (VIDEO)

CWC19 - चोटिल धवन ने दिखाया जज्बा, टीम के साथ अभ्यास सत्र में मौजूद होकर खुद को किया मोटीवेट

13 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।

न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। 

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।

भारतीय टीम के लिए मुश्किल की बात ये है कि शिखर धवन चोटिल है और एक बार फिर भारतीय टीम के लिए नंबर 4 की समस्या सामने आ गई है।

भले ही शिखर धवन चोटिल होने के कारण 30 जून तक भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टीम इंडिया के साथ रहकर अपनी चोट को ठीक करने वाले हैं।

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि ट्रेंटब्रिज में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान धवन टीम इंडिया के सात नजर आए थे। धवन हालांकि अपने साथी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देख रहे थे। धवन ने ट्विट करके भी खुद को मोटिवेट किया है।

CWC19 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दोनों टीमों का रिकॉर्ड और साथ ही ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम मैदान का इतिहास

22 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ आज यानि 13 जून को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होना बै। मैच का प्रसारण भारत में दोपहर 3 बजे से होगा।

ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।►

भारत के मैच इस मैदान पर 

साल 1974 से लेकर 2019 के बीच इस मैदान पर वनडे में भारतीय टीम ने 6 मैच खेले हैं जिसमें 3 मैच में जीत हासिल हुई है। 

न्यूजीलैंड के मैच इस मैदान पर

साल 1974 से लेकर 2019 के बीच इस मैदान पर वनडे में 7 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैच में जीत हासिल हुई है। 

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास►

 

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में पहला वनडे मैच 31 अगस्त 1974 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था । ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम के मैदान का इतिहास भी काफी पुराना है। 

इस मैदान का निर्माण 1841 में हुआ था। इस मैदान की दर्शक क्षमता कुल 15,350 से लेकर 17,000 तक है। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में केवल एक मैच खेला गया है। 

12 जून 1999 को भारत और ऩ्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट इस मैदान पर 

 
सबसे ज्यादा विकेट इस मैदान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने (16) विकेट चटकाए हैं। 
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 171 रन बनाए हैं जो उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। 

 भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में)►

 

  भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में

1975 - न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। ग्लेन टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1979 - न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। ब्रूस एडगर को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।
1987 - पहला मैच - भारत ने 16 रन से जीता। कपिल देव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1987 - दूसरा मैच - भारत ने 9 विकेट से जीता। सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1992 - न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मार्क ग्रेटबैच को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
1999 - न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। रोजर ट्वोज़ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
2003 - भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। जहीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
Advertisement

Weather Update: भारत Vs न्यूजीलैंड, जानिए आज के मैच में बारिश होगी या नहीं ?

13 जून।  आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।

न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। 

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।

मौसम अपडेट

रही बात मौसम की तो नॉटिंघम में बारिश के आसार हैं। पिछले 3 दिनों से नॉटिंघम में बारिश हुई है और इस समय लाइव अपडेट ये है कि बारिश जरूर रूकी हुई है लेकिन बादल छाए हुए हैं। 

CWC19:  भारत बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों के पूरे परिणाम पर एक नजर

22 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का तीसरा मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ आज यानि 13 जून को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में होना बै। मैच का प्रसारण भारत में दोपहर 3 बजे से होगा।

 भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में)►

 

  भारत बनाम न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप में

1975 - न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। ग्लेन टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1979 - न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। ब्रूस एडगर को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में नामित किया गया था।
1987 - पहला मैच - भारत ने 16 रन से जीता। कपिल देव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1987 - दूसरा मैच - भारत ने 9 विकेट से जीता। सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1992 - न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मार्क ग्रेटबैच को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
1999 - न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। रोजर ट्वोज़ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
2003 - भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। जहीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

INDvsNZ: रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका,अब तक 6 भारतीय खिलाड़ी ही कर पाए हैं ऐसा

अगर रविंद्र जडेजा को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। अगर इस मैच में जडेजा खेलते हैं औऱ तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 विकेच पूरे कर लेंगे। उनसे पहले भारत के 6 गेंदबाज ही 400 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामि कर पाए हैं। 

Advertisement

विराट कोहली के पास सबसे तेज 11000 वनडे रन पूरे करने का मौका,NZ के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन

विराट कोहली के पास इस मैच में सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अब तक उन्होंने 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। वह 11 हजार के आंकड़े से सिर्फ 57 रन दूर हैं। फिलहाल सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 276 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।  

INDvsNZ: 16 साल बाद वर्ल्ड कप में भिड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, ट्रेंट ब्रिज में इसका रिकॉर्ड रहा ज्याजा शानदार

वर्ल्ड कप इतिहास में 16 साल बाद भारत औऱ न्यूजीलैंड की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों इस टूर्नामेंट में 2003 वर्ल्ड कप में सेंचुरियन में खेले गए मैच में भिड़े थे। वहीं बात की जाए ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर रिकॉर्ड्स की तो भारत ने आजतक यहां 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 3 में हार मिली है। अगर बात की जाए न्यूजीलैंड की तो,उसका यहां रिकॉर्ड खराब रह है। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए 7 वनडे में कीवी टीम को 5 हार और 2 जीत मिली है। 

INDvsNZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कौन जीता है ज्यादा मुकाबले,देखें आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 106 मैच खेले हैं। इस बाजी मारते हुए टीम इंडिया ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 मैच जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच टाई और 5 बिना किसी नजीते के खत्म हुए हैं। 

Advertisement

INDvsNZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी,देखें आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं,जिसमें कीवी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने 4 और भारत ने 3 मैच में जीत हासिल की है। भारत-न्यूजीलैंड ने एक-दूसरे के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर तीन मैच खेले और तीनों ही वर्ल्ड कप में। इस दौरान न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीनों मैचों मे जीत हासिल की हैं।  

INDvsNZ: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI

लगातार तीन मैचों में तीन जीत हासिल करने के बाद कप्तान केन विलियमसन शायद ही अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें। 

न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

INDvsNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI

चोटिल होकर बाहर हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और उनकी जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मौका मिल सकता है। दोनों ने ही बुधवार (13 जून) को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर / दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
 

Advertisement

प्रीव्यू - भारत बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।  भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी और दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था।

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।

भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे। धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लगी थी। उस मैच में धवन ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

धवन जैसी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना भारत के लिए परेशानी है। धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे। राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे। अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा। धवन के जाने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में कोहली के पास विकल्प है। शंकर को चयनकर्ताओं ने मुख्यत: नंबर-4 के लिए ही चुना था, लेकिन कार्तिक का अनुभवी होना शंकर पर भारी पड़ सकता है। 

धवन के जाने से कोहली और रोहित पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। 

गेंदबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना न के बराबर है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी थी और रनगति को रोके रखा था। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था।

अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो अभी तक जो तीन मैच उसने खेले हैं वो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम से हुए हैं। भारत के रूप में उसके सामने अभी तक की इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती है।

टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें। न्यूजीलैंड का सबसे ज्यादा ध्यान धवन के जाने से कमजोर हुए शीर्ष क्रम को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजने पर होगा।

बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है। रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उसके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन सामने विश्व स्तरीय गेंदबाजी भी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।

दोनों टीमों को हालांकि एक चीज ध्यान में रखनी होगी। वो है मौसम। गुरुवार को अच्छे मौसम की भविष्यवाणी नहीं की गई है और ऐसी बहुत संभावना है कि मैच में बारिश दखल दे।

ट्रेंट ब्रिज की पिच आसान है लेकिन अगर मौसम करवट लेता है तो तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते हैं। 

टीमें :

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।


आईएएनएस

Load More

नॉटिंघम, 13 जून - आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा जो इस विश्व कप में अभी तक अपराजित हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक इस विश्व कप में जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है। अगर, बारिश ने खलल नहीं डाला तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है।

जीते के सिलसिले में एक बड़ा फर्क है। भारतीय टीम ने मजबूत टीमों को शिकस्त दी है जबकि न्यूजीलैंड की जीत अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारत के रूप में पहली बड़ी चुनौती होगी। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। 

बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।

 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement