LIVE Blog Match 52nd: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच से जुड़ी Live अपडेट्स
-
Vishal Bhagat2019-05-03 14:13:07 - LAST UPDATED : Fri 03, 2019 02:13 0rdIST
मोहाली, 3 मई | मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ… Read More
Key Events
Scorecard
- #KKRvKXIP - शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- VIDEO मैच के बाद शुभमन गिल ने किया दिल जीतने वाला काम, मां- पापा का लिया इंटरव्यू
- LIVE Blog Match 52nd: युवा शुभमन गिल की यादगार पारी, केकेआर ने पंजाब को 7 विकेट से दी करारी हार
- LIVE Blog Match 52nd: सैम कुरैन की धमाकेदार पारी, आखिरी ओवर में ठोके 22 रन, केकेआर को 184 रनों का लक्ष्य
#KKRvKXIP - शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) की परिपक्व पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी।
पंजाब ने बल्लेबाजी की दावत मिलने पर सैम कुरैन (नाबाद 55) की आखिरी के ओवरों में खेली गई आतिशी पारी के दम पर कोलकाता को 184 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने दो ओवर पहले ही महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर अपने आप को अंतिम-4 की रेस में बनाए रखा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) की परिपक्व पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी।
इस जीत के साथ कोलकाता के 13 मैचों में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है। इस जीत ने उसे प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।
The @KKRiders still in the fray to make it to the #VIVOIPL Playoffs.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2019
Here's a look at the Points Table after Match 52 pic.twitter.com/rAXglaKdDe
VIDEO मैच के बाद शुभमन गिल ने किया दिल जीतने वाला काम, मां- पापा का लिया इंटरव्यू
4 मई। आईपीएल 2019 के 52वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब युवा शुभमन गिल ने जीता। शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 65 रन की नाबाद पारी खेली।
जिसके कारण ही केकेआऱ को अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा पाने में सफलता मिला। शुभमन गिल का आईपीएल 2019 में यह दूसरा अर्धशतक है।
गौरतलब है कि जब शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया तो दर्शक दिर्घा में बैठे उनके पिता खुशी से भांगड़ा करने लगे थे। मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने पैरेंट्स का इंटरव्यू किया।
इस इंटरव्यू में शुभमन गिल ने पहले तो पापा के द्वारा भांगड़ा सेलिब्रेशन को लेकर बात की और साथ ही अपने पापा से ये भी जानने की कोशिश की जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे नर्वस थे या नहीं।
शुभमन गिल के पिता ने कहा कि उन्हें यकिन था कि अपने होम ग्राउंड पर शुभमन अच्छी बल्लेबाजी करेगा। देखिए यह दिल जीतने वाला वीडियो..
LIVE Blog Match 52nd: युवा शुभमन गिल की यादगार पारी, केकेआर ने पंजाब को 7 विकेट से दी करारी हार
3 मई। शुभमन गिल की शानदार नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल के आलावा क्रिस लिन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन गिल और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 62 रन जोड़ दिए जिसके बाद केकेआऱ के लिए लक्ष्य पर पहुंचना आसान हो गया।
क्रिस लिन के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली तो वहीं विस्फोटक आंद्रे रसेल 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने केकेआर को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस जीत के साथ ही केकेआर के 12 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, अश्विन और टाई ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए निकोलस पुरन ने 27 गेंद पर 48 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सैम कुरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 24 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली । सैम कुरेन की पारी के कारण ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 6 विकेट पर 183 रन बना पाने में सफल रही।
आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 22 रन बनाए। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने 36 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में संदीप वारियर को 2 विकेट, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। इसके साथ - साथ नीतिश राणा ने भी 1 विकेट चटकाए। मयंक अग्रवाल रन आउट हुए।
LIVE Blog Match 52nd: सैम कुरैन की धमाकेदार पारी, आखिरी ओवर में ठोके 22 रन, केकेआर को 184 रनों का लक्ष्य
किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं।
पंजाब के लिए सैम कुरैन ने नाबाद 55 और निकोलस पूरण ने 48 रन बनाए।
कुरैन ने 24 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। पूरन ने 27 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा चार छक्के मारे। मयंक अग्रवाल ने 26 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
कोलकाता के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट लिए। हैरी गार्ने, आंद्र रसेल, नीतिश राणा ने एक-एक विकेट लिए।
मोहाली, 3 मई | मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी कोलकाता के लिए यह मैच भी करो या मरो वाला है।
कोलकाता ने पिछले मैच में मुंबई को 34 रनों से मात दे छह मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा था। इस समय वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।
इस मैच के बाद फिर कोलकाता को मुंबई का सामना करना है और अंतिम-4 में जाने के लिए उसे यह दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे, लेकिन पंजाब के रूप में उसका सामना एक ऐसी टीम से है जो खुद उसी रेस में है जिसमें कोलकाता।
रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब अंकतालिका में कोलकाता के नीचे सातवें स्थान पर है। पंजाब को अपने आखिरी तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मैच में पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी।
पंजाब के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय है। सिर्फ लोकेश राहुल ही बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए हैं। क्रिस गेल ने उनका साथ दिया है लेकिन गेल की निरंतरता की कमी के कारण राहुल को अक्सर अकेले लड़ते हुए देखा गया है।
टीम के मध्य क्रम और निचले क्रम में इस तरह का कोई बल्लेबाज नहीं है जो पंजाब के लिए मैच का पासा पलट सके।
वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के अलावा मुजीब उर रहमान पर जिम्मेदारी होगी।
वहीं अगर कोलकाता की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी तो अच्छी चल रही है लेकिन गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। तेज गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, हैरी गार्ने, प्रसिद्ध कृष्णा ज्यादा कारगार नहीं रहे तो स्पिन में सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव भी टीम को सफलता नहीं दिला पाए हैं।
बल्लेबाजी में जरूर शुभमन गिल, कार्तिक और रसेल ने दमदार प्रदर्शन किया है। खासकर रसेल ने कोलकाता के लिए कई तूफानी पारियां खेलीं हैं। पंजाब के गेंदबाजों के लिए रसेल से बचना और गिल को रोकना यह दोनों बड़ी चुनौतियां होंगी।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।