Advertisement

LIVE अपडेट्स: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश,पांचवां मैच,वर्ल्ड कप 2019

  • Saurabh Sharma2019-06-02 09:53:30
  • LAST UPDATED : Sun 02, 2019 09:53 0ndIST

साउथ अफ्रीका को आज आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में द ओवल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है। जिसमें वह शानदार प्रदर्शन कर जीत की राह पर… Read More

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।

मुर्तजा ने मैच के बाद कहा, "टॉस हारने के बार पहले बल्लेबाजी करने से हम खुश थे। हां, कुछ संदेह था लेकिन हम जानते थे कि इस विकेट पर पहले भी बल्लेबाजी की जा चुकी है, इसलिए बल्लेबाजी कोई बुरा विकल्प नहीं है। मुशफिकुर हमेशा इसी तरह की पारी खेलते हैं। उनके अलावा शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी की। शुरू में सौम्य ने एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया और फिर बाद में महमुदूल्लाह और मोसद्यीक ने अच्छी समाप्ति की।" 

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया। 

विजेता कप्तान ने कहा, "हमें पता था कि हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी होगी और विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को बदलते रहना होगा। अच्छी बात यह रही पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में स्पिनरों ने अच्छा साथ निभााया।" 

Advertisement

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें हाइलाइट्स

मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

देखें हाइलाइट्स

#SAvBANG: शाकिब अल हसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड

बांग्लादेश - 330/6 (50)

तमीम इक़बाल - 16 (29), सौम्य सरकार - 42 (30), शाकिब अल हसन - 75 (84), मुशफ़िकुर रहीम - 78 (80), मोहम्मद मिथुन - 21 (21), महमूदुल्लाह - 46* (33), मोसद्दक हुसैन - 26 (20), मेहंदी हसन - 5* (3)

दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी

लुंगी एनगिड़ी - 0/34, कगिसो रबाडा - 0/57, एन्डिले फेहलुकवेओ - 2/52, क्रिस मॉरिस - 2/73, ऐडेन मारक्रम - 0/38, इमरान ताहिर - 2/57, जेपी डुमिनी - 0/10

दक्षिण अफ्रीका - 309/8 (50)

क्विंटन डी कॉक - 23 (32), ऐडेन मारक्रम - 45 (56), फाफ डू प्लेसी - 62 (53), डेविड मिलर - 38 (43), रैसी वैन डर डुसेन - 41 (38), जेपी डुमिनी - 45 (37), एन्डिले फेहलुकवेओ - 8 (13), क्रिस मॉरिस - 10 (10), कगिसो रबाडा - 13* (9), इमरान ताहिर - 10* (10)

बांग्लादेश गेंदबाजी

मुस्तफ़िज़ुर रहमान - 3/67, मेहंदी हसन - 1/44, मोहम्मद सैफुद्दीन - 2/57, शाकिब अल हसन - 1/50, मशरफे मोर्तज़ा - 0/49, मोसद्दक हुसैन - 0/38

Advertisement

SAvsBAN: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 21 रनों से हराया,रच दिया इतिहास

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने ओवल में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। 

SAvsBAN: साउथ अफ्रीका की जीत की आखिरी उम्मीद टूटी,जेपी ड्यूमिनी भी 45 रन बनाकर आउट

जेपी ड्यूमिनी के आउट होने के साथ साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीद टूट गई। ड्यूमिनी 37 गेंदों में 45 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 47.2 ओवर के बाद 8 विकेट पर 287 रन।  

SAvsBAN: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, वैन डेर डुसैन आउट होकर लौटे पवेलियन

जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम को पाचंवा झटका लग गया है। रासी वैन डेर डुसैन 41 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।  साउथ अफ्रीका का स्कोर 39.2 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन। 

Advertisement

साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, ओपनर एडेन मार्कराम आउट हुए

एडेन मार्कराम के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है। उन्हें शाकिब-अल-हसन ने बोल्ड मारा है। वो  56  गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए।  इस दौरान उन्होंने  4 चौके जमाये। 

बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका का करारा जवाब , पूरे किये 100 रन

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के 330 रनों के जवाब में शानदार शुरुआत की है।  टीम ने 19 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन के आकड़े को छू लिया  है। क्रीज पर अभी एडेन मार्क्रम तथा कप्तान फाफ डू प्लेसिस मौजूद है। 

लक्ष्य के तरफ संभलकर कदम बढ़ा रही है सॉउथ अफ्रीका, 35 ओवरों में 256 रनों की जरुरत

सॉउथ अफ्रीका का स्कोर : 75/1 (15 ओवर)

स्कोरकार्ड 

Advertisement

साउथअफ्रीका को लगा पहला झटका , 10 ओवरों में टीम का स्कोर 51 /1

बांग्लादेश के खिलाफ 330 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी  साउथ अफ्रीका ने बेहद ही शानदार शुरुआत की है। 10 ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 51 रन  है। ओपनिंग बल्लेबाज डी कॉक 32 गेंदों में 23 रन बनाकर रन आउट हुए। 

साउथ अफ्रीका की सुरक्षात्मक शरुआत, 5 ओवरों में टीम का स्कोर 27/0

बांग्लादेश के 330 रनों बड़े स्कोर के जवाब में अफ्रीका ने एक धीमी व सधी हुई शुरुआत की है।  यह खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए थे। 

शाकिब अल हसन औऱ मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन औऱ मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। जो एक वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मुकाबले में महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी ने मिलकर 141 रनों की साझेदारी की थी।

Advertisement

SAvsBAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर

बांग्लादेश ने रविवार को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। वर्ल्ड कप और वनडे में बांग्लादेश का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 329 रन बनाए थे। 

SAvBAN: शाकिब-मुश्फिकर के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए 330 रन

शाकिब अल हसन (75), मुश्फिकुर रहीम (75) के अर्धशतक और महमदुल्लाह की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका जीत के लिए 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। 

डेथ ओवरों में मोसद्दैक-महमदुल्लाह का कमाल, बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार

मौसद्दैक हुसैन औऱ महमदुल्लाह की डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने 300 रन का स्कोर पार कर लिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने दूसरी बार 300 रन का आंकड़ा छुआ है। 

Advertisement

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेशी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी जारी , 48 ओवरों में छुआ 300 रनों का मजबूत आकड़ा

बांग्लादेश ने शाकिब के 75 रन , रहीम के 78 रन तथा अन्य बल्लेबाजों के बैट से निकले उपयोगी रन के बदौलत 300 रनों के आकड़े को पार लिया है।  

LIVE अपडेट्स: मुशफिकुर रहीम की शानदार पारी ख़त्म , 78 रन बनाकर हुए आउट

मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी से  टीम का स्कोर 250 रनों के पार लगाने के बाद आख़िरकार एंडिल फेहलुकवायो का शिकार बनें। रहीम ने 80 गेंदों में शानदार 78 रन बनाएं।  इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कुल 8 चौके निकले। 

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश ने छुआ 250 का आकड़ा , रहीम की शानदार बल्लेबाजी जारी

बांग्लादेश ने 41.4 ओवरों में 250 रनों के आकड़े को छू लिया है। क्रीज पर रहीम 78 रन बनाकर डटे हुए है। 

Advertisement

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, मिथुन 21 रन बनाकर हुए आउट

ताहिर ने बांग्लादेश के मिडिल आर्डर बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन को बोल्ड मार अपनी दूसरीं सफलता हासिल की। मिथुन  21 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस छोटी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। 

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका , शाकिब 75 रन बनाकर हुए आउट

बांग्लादेश को शाकिब -अल - हसन के रूप में तीसरा झटका लगा है। वो इमरान ताहिर की गेंद पर 75 रन बनाकर बोल्ड हुए। 84 गेंदों में अपनी 75 रनों की पारी के दौरान शाकिब ने 8 चौके तथा एक छक्का  जमाया। 

स्कोरकार्ड

BREAKING NEWS: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका,बांग्लादेश के खिलाफ बीच मैच में बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। हैमस्ट्रिंग की परेशानी के चलते तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी अब साउथ अफ्रीका की पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। लुंगी ने 4 ओवर गेंदबाजी की बिना कोई विकेट लिए 34 रन दिए। बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं।  

Advertisement

LIVE अपडेट्स : शाकिब- रहीम की धमाकेदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार

अनुभवी शाकिब और रहीम के शानदार अर्धशतकों के बदौलत बांग्लादेश ने अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों के आकड़े को छू लिया हैं। 33 ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 207 रनों पर 2 विकेट है। 

LIVE अपडेट्स: बांग्लदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने जमाया जोरदार अर्धशतक, 54 गेंदों में पूरा किया अपना पचासा

बांग्लदेश की  मिडिल आर्डर बल्लेबाजी के स्तम्भ माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने यह अर्धशतक 54 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले। 

LIVE अपडेट्स: शाकिब -अल - हसन ने दिखाया अपना दम जड़ा शानदार अर्धशतक, 54 गेंदों में बनाये 50 रन 

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन ने अपने बैट का करिश्मा दिखाते हुए  गेंदों में एक शानदार  अर्धशतक जड़ दिया है। इसके दौरान शाकिब ने 5 चौके तथा 1 छक्का लगाया। 

Advertisement

LIVE अपडेट्स: शाकिब -अल - हसन ने दिखाया अपना दम जड़ा शानदार अर्धशतक, 54 गेंदों में बनाये 50 रन

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन ने अपने बैट का करिश्मा दिखाते हुए 54 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। इसके दौरान शाकिब ने 5 चौके तथा 1 छक्का लगाया। 

LIVE अपडेट्स: 25 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश ने पार किया 150 का आकड़ा , टीम का स्कोर 160 /2 (25 ओवर)

बांग्लादेश का स्कोर: 160 /2  (25 ओवर)
स्कोरकार्ड 

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश की सधी हुई शुरुआत, 22 ओवरों में टीम का स्कोर 137/2

बांग्लादेश ने एक तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए  60 रन जोड़े। हालांकि दोनों ओपनर तमीम और सौम्य  सरकार के विकेट नियमित अंतराल पर  गिरे। बांग्लादेश ने यह खबर लिखे जाने तक  22 ओवरों की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान  पर 137 रन बना लिए है। 

Advertisement

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश ने 16 ओवरों पूरे किये अपने 100 रन, 2 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इक़बाल तथा सौम्य सरकार ने अपने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। तमीम 60  के स्कोर पर 18 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं सौम्य सरकार 30 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन को लौटे।  टीम ने 16 ओवरों  में 100  रन बना लिए है  और क्रीज पर अनुभवी शाकिब और रहीम की जोड़ी मौजूद हैं। 

LIVE अपडेट्स: शाकिब-अल-हसन तथा रहीम ने संभाला मोर्चा, बांग्लादेश का स्कोर 88 /2 (15 ओवर)

लगातार  2 विकेटों के पतन के बाद अनुभवी शाकिब( 11 रन )  तथा विकेटकीपर रहीम (8 रन ) बनाकर खेल रहे हैं।  

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका , देखिये पूरा स्कोरकार्ड

बांग्लादश का स्कोर: 75 /2 ( 11.5 ओवर )

स्कोरकार्ड 

सौम्य सरकार 30 गेंदों में 42 रन बनाकर हुए आउट 

Advertisement

LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश की जोरदार शुरुआत , 65 /1 ( 10 ओवर )

बांग्लादेश का स्कोर: 65 /1 ( 10 ओवर )

 स्कोरकार्ड 

SAvsBAN: बांग्लादेश की तूफानी शुरूआत, सौम्य सरकार-तमीम इकबाल ने 7 ओवर में जोड़े 50 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की धमाकेदार शुरूआत मि गई है। सौम्या सरकार औऱ तमीम इकबाल की ओपनिंग जोड़ी ने  मिलकर पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 50 रन जोड़ लिए हैं। 

BAN के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में किए 2 बड़े बदलाव, मिलर-मोरिस की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां द ओवल मैदान पर जारी वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में बांग्लोदश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। डु प्लेसिस ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हाशिम अमला और ड्वयान प्रीटोरियस के स्थान पर डेविड मिलर और क्रिस मोरिस को मौका दिया गया है।

टीमें : 

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, क्रिस मोरिस।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

SAvsBAN: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, बांग्लादेश को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

बांग्लादेश के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था,वहीं बांग्लादेश अपना पहला मैच खेल रही है। 

SAvsBAN: हाशिम अमला बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेगें या नहीं,जानिए

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के हेलमेट पर लगी थी। जिसके बाद वह काफी असहज दिखाई दिए। उन्होंने मैच के पूर्व संध्या पर नेट्स प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया,जिसके चलते उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। अमला प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसकी पता टॉस के दौरान ही चल पाएगा।  

बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इमरान ताहिर बना देंगे ये रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही अपने 100 वनडे मैच पूरे कर लेंगे। वो ये कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि ताहिर इस वर्ल्ड कप में खेल रहे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं,उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है। 

Advertisement

SAvsBAN: हाशिम अमला के पास इतिहास रचने का मौका,तोड़ सकते हैं विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के खेलने को लेकर अभी संशय बरकरार है। लेकिन अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और वो 77 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगें। फिलहाल यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है। 

SAvsBAN: शाकिब अल हसन इतिहास रचने के करीब, 5 रन बनाते ही बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन इस मैच में 5 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। शाकिब ये कारनामा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। उनके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ही ये कारनाम कर पाए हैं। जिन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 12519 रन बनाए हैं।

SAvsBAN: साउथ अफ्रीका VS बांग्लादेश,वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कैस रहा है रिकॉर्ड,देखें

साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश की टीम के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका को जो और बांग्लादेश को एक मैच में जीत मिली है। दोनों टीमें इससे पहले साल 2011 वर्ल्ड कप में टकराई थी। 

Advertisement

SAvsBAN: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है बांग्लादेश,देखें संभावित XI

बांग्लादेश खिलाड़ियो की चोट से झूझ रही है। शुक्रवार को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान तमीम इकबाल की कलाई में गेंद लग गई थी। इसक अलावा कप्तान मशरफे मुर्तजा और मुश्फिकुर रहीम भी चोट से झूझ रहे हैं। 

बांग्लादेश संभावित XI: 

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मुशर्रफ मुर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।
 

WC 2019: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा हो सकता है साउथ अफ्रीका का प्लेइंग XI, दो बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना तय

साउथ अफ्रीका इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। ड्वेयन प्रीटोरियस की जगह क्रिस मॉरिस को मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हुए हाशिम अमला की जगह विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को अंतिम 11 में चुना जा सकता है। 

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस।
 

Load More

साउथ अफ्रीका को आज आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में द ओवल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है। जिसमें वह शानदार प्रदर्शन कर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।   पहले मैच में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से 104 रनों से मात खानी पड़ी। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी में कमजोरी साफ उजागर हो गई थी। टीम की बल्लेबाजी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक पर ही निर्भर है। इन दोनों के अलावा उसके पास कोई और ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो कमाल दिखा सके या इन दोनों की तरह रन कर सके। न ही ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हाशिम अमला जैसे अनुभवी बल्लेबाज कमाल दिखा पाए थे। 

युवा रासी वान डर डुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और डी कॉक के साथ अच्छी साझेदारी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम को जीत के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज अपने रंग में लौटें। 

गेंदबाजी में जरूर टीम ने पिछले मैच में अच्छा किया था और अहम समय पर वापसी कर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया था। डेल स्टेन पहले मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में भी वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। यह मैच के दिन ही पता चलेगा। 

स्टेन के अलावा साउथ अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं, जो बेहद खतरनाक हैं। यह दोनों अपने दम पर किसी भी टीम को निपटाने का दम रखते हैं।  स्पिन में इमरान ताहिर बांग्लादेश के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। 

वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो वह अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है। तमीम इकबाल को कलाई में चोट लग गई थी इसलिए वह नेट्स में से बीच में वापस चले गए थे। 

उनके अलावा कप्तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें यह समस्या हुई थी। मर्तुजा ने हालांकि कहा था कि वह ठीक हैं और पहले मैच में खेलेंगे। 

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी पिड़ली में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। 

महामदुल्लाह को कंधे में चोट है तो वहीं शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है। हालांकि शाकिब के मैच के दिन फिट होने की पूरी उम्मीदें हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी चोटों से पार पा लेते हैं तो यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है। इस टीम में उलटफेर करने का दम है। 

बल्लेबाजी में तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब टीम की ताकत हैं। 

रहीम ने अभ्यास मैच में अच्छा किया था और वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। टीम को सौम्य सरकार और तमीम के बल्ले चलने की उम्मीद होगी। 

गेंदबाजी में टीम रहमान, अबु जायेद, मुर्तजा पर निर्भर है तो वहीं स्पिन में शाकिब का साथ देने के लिए मेहेदी हसन मिराज मौजूद हैं। 
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement