LIVE अपडेट्स: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश,पांचवां मैच,वर्ल्ड कप 2019
-
Saurabh Sharma2019-06-02 09:53:30 - LAST UPDATED : Sun 02, 2019 09:53 0ndIST

साउथ अफ्रीका को आज आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में द ओवल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है। जिसमें वह शानदार प्रदर्शन कर जीत की राह पर… Read More
- बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया
- बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें हाइलाइट्स
- #SAvBANG: शाकिब अल हसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड
- SAvsBAN: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 21 रनों से हराया,रच दिया इतिहास
बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।
मुर्तजा ने मैच के बाद कहा, "टॉस हारने के बार पहले बल्लेबाजी करने से हम खुश थे। हां, कुछ संदेह था लेकिन हम जानते थे कि इस विकेट पर पहले भी बल्लेबाजी की जा चुकी है, इसलिए बल्लेबाजी कोई बुरा विकल्प नहीं है। मुशफिकुर हमेशा इसी तरह की पारी खेलते हैं। उनके अलावा शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी की। शुरू में सौम्य ने एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया और फिर बाद में महमुदूल्लाह और मोसद्यीक ने अच्छी समाप्ति की।"
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया।
विजेता कप्तान ने कहा, "हमें पता था कि हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी होगी और विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को बदलते रहना होगा। अच्छी बात यह रही पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में स्पिनरों ने अच्छा साथ निभााया।"
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें हाइलाइट्स
मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
देखें हाइलाइट्स
#SAvBANG: शाकिब अल हसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड
बांग्लादेश - 330/6 (50)
तमीम इक़बाल - 16 (29), सौम्य सरकार - 42 (30), शाकिब अल हसन - 75 (84), मुशफ़िकुर रहीम - 78 (80), मोहम्मद मिथुन - 21 (21), महमूदुल्लाह - 46* (33), मोसद्दक हुसैन - 26 (20), मेहंदी हसन - 5* (3)
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी
लुंगी एनगिड़ी - 0/34, कगिसो रबाडा - 0/57, एन्डिले फेहलुकवेओ - 2/52, क्रिस मॉरिस - 2/73, ऐडेन मारक्रम - 0/38, इमरान ताहिर - 2/57, जेपी डुमिनी - 0/10
दक्षिण अफ्रीका - 309/8 (50)
क्विंटन डी कॉक - 23 (32), ऐडेन मारक्रम - 45 (56), फाफ डू प्लेसी - 62 (53), डेविड मिलर - 38 (43), रैसी वैन डर डुसेन - 41 (38), जेपी डुमिनी - 45 (37), एन्डिले फेहलुकवेओ - 8 (13), क्रिस मॉरिस - 10 (10), कगिसो रबाडा - 13* (9), इमरान ताहिर - 10* (10)
बांग्लादेश गेंदबाजी
मुस्तफ़िज़ुर रहमान - 3/67, मेहंदी हसन - 1/44, मोहम्मद सैफुद्दीन - 2/57, शाकिब अल हसन - 1/50, मशरफे मोर्तज़ा - 0/49, मोसद्दक हुसैन - 0/38
SAvsBAN: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 21 रनों से हराया,रच दिया इतिहास
बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने ओवल में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम की यह लगातार दूसरी हार है।
साउथ अफ्रीका को आज आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में द ओवल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करना है। जिसमें वह शानदार प्रदर्शन कर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। पहले मैच में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से 104 रनों से मात खानी पड़ी। इंग्लैंड के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी में कमजोरी साफ उजागर हो गई थी। टीम की बल्लेबाजी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक पर ही निर्भर है। इन दोनों के अलावा उसके पास कोई और ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो कमाल दिखा सके या इन दोनों की तरह रन कर सके। न ही ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हाशिम अमला जैसे अनुभवी बल्लेबाज कमाल दिखा पाए थे।
युवा रासी वान डर डुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और डी कॉक के साथ अच्छी साझेदारी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम को जीत के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज अपने रंग में लौटें।
गेंदबाजी में जरूर टीम ने पिछले मैच में अच्छा किया था और अहम समय पर वापसी कर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया था। डेल स्टेन पहले मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में भी वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। यह मैच के दिन ही पता चलेगा।
स्टेन के अलावा साउथ अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं, जो बेहद खतरनाक हैं। यह दोनों अपने दम पर किसी भी टीम को निपटाने का दम रखते हैं। स्पिन में इमरान ताहिर बांग्लादेश के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं।
वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो वह अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है। तमीम इकबाल को कलाई में चोट लग गई थी इसलिए वह नेट्स में से बीच में वापस चले गए थे।
उनके अलावा कप्तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें यह समस्या हुई थी। मर्तुजा ने हालांकि कहा था कि वह ठीक हैं और पहले मैच में खेलेंगे।
तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी पिड़ली में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।
महामदुल्लाह को कंधे में चोट है तो वहीं शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है। हालांकि शाकिब के मैच के दिन फिट होने की पूरी उम्मीदें हैं। अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी चोटों से पार पा लेते हैं तो यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है। इस टीम में उलटफेर करने का दम है।
बल्लेबाजी में तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब टीम की ताकत हैं।
रहीम ने अभ्यास मैच में अच्छा किया था और वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। टीम को सौम्य सरकार और तमीम के बल्ले चलने की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में टीम रहमान, अबु जायेद, मुर्तजा पर निर्भर है तो वहीं स्पिन में शाकिब का साथ देने के लिए मेहेदी हसन मिराज मौजूद हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18