Advertisement

दिल्ली के खिलाफ बुमराह का तूफान, एक मैच में बना डाले यह दो बड़े रिकॉर्ड; क्या आप जानते हैं कौन से?

मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि IPL इतिहास में दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

Advertisement
Jasprit Bumrah creates two major records in a single match with a lethal spell against Delhi Capital
Jasprit Bumrah creates two major records in a single match with a lethal spell against Delhi Capital (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 06:38 PM

Jasprit Bumrah Creates Two Major Records: धाकड़ फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में एक और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके। इस घातक स्पेल के साथ बुमराह ने एक ही मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले, वो आईपीएल इतिहास में 25 बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं, और दिल्ली के खिलाफ सबसे ज़्यादा 30 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 06:38 PM

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 63वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुमराह ने सिर्फ 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 59 रन से शानदार जीत दिला दी।

बुमराह ने सबसे पहले ट्रिस्टन स्टब्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया, फिर डेब्यू कर रहे माधव तिवारी की गिल्लियां उड़ा दीं और आखिरी में मुस्ताफिजुर रहमान को पहली ही गेंद पर चलता किया।

इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के साथ बुमराह ने IPL में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए
पहला – वह IPL इतिहास में 25 बार एक मैच में तीन या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पीछे अब युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 22 बार तीन+ विकेट हैं।

दूसरा – बुमराह अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। DC के खिलाफ उनके 23 मैचों में 30 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अश्विन, नराइन और चावला के नाम था, जिनके नाम 27-27 विकेट थे।

जसप्रीत बुमराह ने 2013 में IPL में डेब्यू किया था और अब तक खेले 142 मैचों में 181 विकेट चटका चुके हैं। IPL 2025 की बात करें तो उन्होंने 9 मुकाबलों में अब तक 16 विकेट ले लिए हैं।

Advertisement
Advertisement