()
करांची/नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नयी प्रबंध समिति के एक सदस्य जहीर अब्बास ने भारत के साथ संबंधों में सुधार का आह्वान करते हुए कहा है कि मेरा मानना है कि हमें उनके साथ संबंधों में सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि यह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए महत्वपूर्ण है।
जियो सुपर चैनल को दिये साक्षात्कार में जहीर ने कहा कि आईसीसी में व्यापक ढांचागत और शासनात्मक बदलाव के बाद भारत विश्व क्रिकेट में एक पावर हाउस बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील