श्रीनिवासन ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने हटाये जाने के आदेश को दी चुनौती
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। एन. श्रीनिवासन ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर कर पूछा है कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से क्यों हटाया गया है। बता दें कि 28 मार्च को
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। एन. श्रीनिवासन ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर कर पूछा है कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से क्यों हटाया गया है।
बता दें कि 28 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय ने एन. श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाने का आदेश दिया था।
सर्वोच्च न्यायालय ने इस संबंध में कहा था कि “आइपीएल में हुए स्पाट फिक्सिंग मामले में निष्पक्ष जांच के लिए ये बेहद जरूरी है। सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद इंडिया सीमेंट और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन को अपना पद छोड़ना पड़ा था और इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव को बीसीसीआई और आईपीएल की जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिया था।
Trending
इस याचिका में श्रीनिवासन का कहना है कि उन पर जो आरोपों से वो काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर कोई भी सूचना नहीं मिली है कि आखिर क्या कारण है जिसकी वजह से माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उनसे कहा कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप