आईपीएल 2024 के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अप्रैल के अंत में होने वाला है लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की हो चुकी है और अब भारतीय चयनकर्ताओं को सिर्फ पांच स्थानों पर चर्चा करने की उम्मीद है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कई खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं ऐसे में इन पांच स्थानों के लिए कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। ऐसे में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के लिए ये आसान काम नहीं होगा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह टीम में पक्की है।
इन 10 खिलाड़ियों में फिलहाल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है। वहीं, टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा चल रही और इनमें से पंत का बैकअप कौन होगा ये भी देखना दिलचस्प होगा।
According to reports, 10 confirmed players for the 2024 T20 World Cup!#CricketTwitter #T20WorldCup #IPL2024 #RohitSharma pic.twitter.com/Wj3xpl5mwc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 20, 2024
Also Read: Live Score