क्रिस गेल ने खेली 22 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी, जड़ा T10 लीग इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की तूफानी पारी की दम पर टीम अबूधाबी ने शेख जायद स्टेडियम में में खेले गए टी-10 लीग 2021 के 20वें मुकाबले मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से रौंदा दिया। मराठा अरेबियंस के 97
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की तूफानी पारी की दम पर टीम अबूधाबी ने शेख जायद स्टेडियम में में खेले गए टी-10 लीग 2021 के 20वें मुकाबले मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से रौंदा दिया। मराठा अरेबियंस के 97 रनों के जवाब में टीम अबू धाबी ने सिर्फ 5.3 ओवरों में 100 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
टीम अबू धाबी के जीत के हीरो रहे क्रिस गेल ने 22 गेंदों में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस दौरान गेल ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टी-10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए।
Trending
इस मामले में गेल ने अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद की बराबरी की, जिन्होंने साल 2018 में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
off balls #AbuDhabiT10 | @henrygayle pic.twitter.com/H3DKkhl0lz
— T10 League (@T10League) February 3, 2021
अपनी इस पारी के दौरान गेल पहली गेंद में एक भी रन नहीं बना पाए लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली 20 गेंदों में क्रमश: 4,4,4,6,6,6,6,4,6,4,6,1,6,6,1,4,2,1,1,6 रन जड़े औऱ अकेले ही टीम को जीत दिला दी। बता दें कि इससे पहले इस लीग में खेली गई 9 पारियों में गेल ने 101 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
Fastest fifty in T10 League:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 3, 2021
12 balls - Mohammad Shahzad, Rajputs v Sindhis, 2018
12 balls - CHRIS GAYLE, Today#AbuDhabiT10
गेल छोटे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बन जाते हैं। टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। गेल ने साल 2013 में आईपीएल के दौरान पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था।