Cricket Image for क्रिस गेल ने खेली 22 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी, जड़ा T10 लीग इतिहास का सबसे (Chris Gayle, Photo Credit: T10 League Twitter)
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) की तूफानी पारी की दम पर टीम अबूधाबी ने शेख जायद स्टेडियम में में खेले गए टी-10 लीग 2021 के 20वें मुकाबले मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से रौंदा दिया। मराठा अरेबियंस के 97 रनों के जवाब में टीम अबू धाबी ने सिर्फ 5.3 ओवरों में 100 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
टीम अबू धाबी के जीत के हीरो रहे क्रिस गेल ने 22 गेंदों में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस दौरान गेल ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टी-10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए।
इस मामले में गेल ने अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद की बराबरी की, जिन्होंने साल 2018 में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
off balls #AbuDhabiT10 | @henrygayle pic.twitter.com/H3DKkhl0lz
— T10 League (@T10League) February 3, 2021