Bengal Ranji Team (Twitter)
कोलकाता, 3 मार्च | बंगाल ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बंगाल ने कर्नाटक के सामने चौथी पारी में 352 रनों का लक्ष्य रखा। कर्नाटक मैच के चौथे दिन मंगलवार को ही 177 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
बंगाल ने 13 साल बाद रणजी के फाइनल में जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट में बंगाल ने आखिरी बार फाइनल मुकाबला 2006-07 सीजन में खेला था।
कर्नाटक ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ की। देवदूत पड्डीकल और मनीष पांडे पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन मुकेश कुमार ने इन दोनों को पवेलियन भेज कर्नाटक की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया।