Advertisement

14 साल के लड़के ने रचा इतिहास, सचिन से भी कम उम्र में किया रणजी डेब्यू

बिहार के एक 14 साल के क्रिकेटर ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वैभव सूर्यवंशी नाम के इस लड़के ने सचिन से भी कम उम्र में रणजी डेब्यू करके फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

Advertisement
 14 साल के लड़के ने रचा इतिहास, सचिन से भी कम उम्र में किया रणजी डेब्यू
14 साल के लड़के ने रचा इतिहास, सचिन से भी कम उम्र में किया रणजी डेब्यू (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 05, 2024 • 12:55 PM

शुक्रवार, (5 जनवरी 2024) से पहले महान सचिन तेंदुलकर भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे लेकिन अब कोई आ गया है जो उनसे भी कम उम्र में रणजी डेब्यू करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। जी हां, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शुक्रवार को पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पदार्पण करके ये उपलब्धि हासिल की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 05, 2024 • 12:55 PM

अब वैभव भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। हालांकि, सभी प्लेटफार्म्स पर सूर्यवंशी की सटीक उम्र के बारे में थोड़ी सी असमानता है, फिर भी वो स्पष्ट रूप से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑनलाइन फ़ोरम और प्लेटफ़ॉर्म पर सूर्यवंशी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई गई है, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सितंबर 2023 में 14 वर्ष के हो जाएंगे जिससे पता चलता है कि वो फिलहाल 14 साल के हैं।

Trending

ये युवा खिलाड़ी हाल ही में भारत की अंडर-19 बी टीम का हिस्सा था और उन्होंने चतुष्कोणीय घरेलू सीरीज में भाग लेते हुए इंग्लैंड और बांग्लादेश की युवा टीमों के खिलाफ अपने बल्ले का जौहर दिखाया। उन्होंने पांच मैचों में 177 रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश अंडर-19 बी टीम से सात विकेट की हार में पारी की शुरुआत करते हुए एक अर्धशतक भी शामिल है। सूर्यवंशी ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वो सुर्खियों में आए। 

Also Read: Live Score

सूर्यवंशी ने पांच मैचों में 393 रन बनाए और आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए। उन्होंने झारखंड के खिलाफ बिहार अंडर-19 टीम के कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में भी 151 और 76 रन बनाए थे। सूर्यवंशी ने छह साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और सात साल की उम्र में एक क्रिकेट अकादमी जॉइन की, जहां उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा ने ट्रेनिंग दी। ऐसे में अभी तक सूर्यवंशी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी आगे चलकर भारत के लिए भी खेलने का दमखम रखता है।

Advertisement

Advertisement