Harjas Singh World Record: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में भारतीय मूल के 20 साल के बल्लेबाज हरजस सिंह ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा। इस युवा बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोककर न सिर्फ सबको चौंका दिया बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। कभी भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत छीनने वाले हरजस अब घरेलू क्रिकेट में धमाका कर रहे हैं।
Australia U19 World Cup winner Harjas Singh etched his name in the record books with a stunning 314-run innings, featuring 35 towering sixespic.twitter.com/bobaouPIj
CRICKETNMORE (cricketnmore) October 6, 2025
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में चल रहे न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर चैंपियनशिप के एक मुकाबले में वेस्टर्न सबर्बस और सिडनी क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थीं। वेस्टर्न सबर्बस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और फिर जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हरजस सिंह ने शुरू में कुछ गेंदें देखीं, लेकिन फिर तूफानी अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने केवल 74 गेंदों में शतक ठोक दिया और उसके बाद रफ्तार ऐसी पकड़ी कि गेंदबाज बस देख रहे थे। अगली 67 गेंदों में उन्होंने 214 रन जोड़ डाले यानी हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री या छक्का।