मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट, इन दो गेंदबाजों ने मचाया धमाल
मेलबर्न, 28 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15...
दिन के आखिरी सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत को कमिंस ने झटके पर झटके दिए। उन्होंने पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया। इन दोनों के अलावा कमिंस ने सलामी बल्लेबाज हनुमा विहारी (13) और अजिंक्य रहाणे (1) के विकेट लिए।
दिन के आखिरी सत्र में कुल आठ विकेट गिरे। ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है कि एक दिन में इतने विकेट गिरे।
टेस्ट क्रिकेट मे एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट 16 जुलाई 1888 को लॉडर्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में गिरे थे। इस मैच के दूसरे दिन कुल 27 विकेट गिरे थे।
भारत की बात की जाए तो इसी साल 14 जून को बेंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 24 विकेट गिरे थे।