Advertisement

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट, इन दो गेंदबाजों ने मचाया धमाल

मेलबर्न, 28 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15...

Advertisement
indian cricket team
indian cricket team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2018 • 10:31 PM

मेलबर्न, 28 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरे दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे। इन 15 विकेटों में 10 विकेट मेजबान ऑस्ट्रेलिया के थे तो वहीं पांच विकेट भारत के। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2018 • 10:31 PM

विशेष बात यह रही की इन 15 विकेटों में से सिर्फ दो गेंदबाजों ने 10 विकेट आपस में बांटे। भारत के जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया छह बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं भारत के चार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का शिकार बने। 

Also Read
हमें कोहली, पुजारा जैसी बल्लेबाजी करनी होगी : कमिंस

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नुकसान के आठ रनों के साथ की थी। इसके बाद बुमराह ने तीनों सत्रों में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। 

बुमराह ने पहले सत्र में मार्क हैरिस (22) और शॉन मार्श (19) के विकेट लिए। दूसरे सत्र में उन्होंने ट्रेविस हेड (20) को आउट किया। दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे तीन विकेट लेकर उसकी पहली पारी 151 रनों पर समेट दी। इस सत्र में बुमराह ने टिम पेन (22), नाथन लॉयन (0) और जोश हेजलवुड (0) के विकेट लिए। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement