वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज़ी की। 17 साल के इस खिलाड़ी ने राहुल त्रिपाठी की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का भरपूर फायदा उठाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोला।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आयुष म्हात्रे ने दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद अगली ही गेंद पर लेग साइड पर शानदार फ्लिक लगाकर एक जोरदार छक्का भी जमाया। अपनी चौथी गेंद पर उन्होंने पुल शॉट के जरिए एक और छक्का लगाया और अश्वनी कुमार को भारी दबाव में ला दिया। हलांकि 7वें ओवर में ओवर की पांचवीं बॉल दीपक चाहर ने बाउंसर फेंकी, आयुष म्हात्रे ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर मिचेल सैंटनर के हाथों कैच हो गए 34 रन पर।
यहां देखिए VIDEO:
mdash; IndianPremierLeague (IPL) April 20, 2025
How about that for a start
Ayush Mhatre&39;s TATAIPL career is up and away in some fashion CSK 52/1 after 6 overs.
Updates https://t.co/v2k7Y5sIdiMIvCSK | ChennaiIPL pic.twitter.com/UVvmdWotvY