Advertisement

IPL 2019 में दिखेगा 17 साल के कश्मीरी का जलवा

श्रीनगर, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कश्मीर के कुलगाम जिले के 17 साल के राशिख डार तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगे। मुंबई ने मंगलवार को जयपुर में हुई...

Advertisement
IPL 2019 में दिखेगा 17 साल के कश्मीरी का जलवा Images
IPL 2019 में दिखेगा 17 साल के कश्मीरी का जलवा Images (Google)
Athar  Ansari
By Athar Ansari
Dec 19, 2018 • 05:56 PM

श्रीनगर, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कश्मीर के कुलगाम जिले के 17 साल के राशिख डार तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगे। मुंबई ने मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में उन्हें अपने साथ जोड़ा है। 

Athar  Ansari
By Athar Ansari
December 19, 2018 • 05:56 PM

राशिख एक तेज गेंदबाज हैं। उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं। परिवार में चार बच्चों में सबसे छोटे राशिख के लिए मुंबई ने 20 लाख रुपये की कीमत अदा की है। 

Trending

राशिख इस समय राज्य की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो कूच बेहार ट्रॉफी में शिरकत कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक मैच में छह विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से काफी लोगों को प्रभावित किया। 

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके और मौजूदा समय में जम्मू एवं कश्मीर की रणजी टीम के कप्तान इरफान पठान ने राशिख को एक प्रतिभा खोच कार्यक्रम में चुना था। 

उन्हें पठान और स्थानीय खिलाड़ी परवेज रसूल ने निखारा है। वह विजय हाजरे ट्रॉफी में राज्य की टीम में इन दोनों के साथ खेले थे। 

आईपीएल में चुने जाने पर राशिख ने कहा, "मैंने कई वर्षो से काफी मेहनत की है। मैं उच्च स्तर पर खेलना चाहता हूं। इस साल मैंने जिला टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेला था और इसके बाद प्रतिभा खोज कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था।"

इस युवा ने कहा, "ट्रायल्स में मैं भाग्यशाली था कि पठान भाई और अन्य लोगों ने मुझे सीनियर टीम के लिए चुना। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह आईपीएल में खेले।"

राशिख राज्य के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में खेलेंगे। उनसे पहले, परवेज, मंजूर पांडव और मुहम्माद मुदासिर को भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था।

Advertisement

Advertisement