Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ 17 साल का यह होनहार खिलाड़ी

8 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 वर्षीय गेंदबाज मोहम्मद असगर को टीम में शामिक किया है। उन्हें टीम के मुख्य स्पिनर यासिर शाह के बैकअप के तौर पर

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ 17 साल का
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ 17 साल का ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2016 • 04:07 PM

8 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 वर्षीय गेंदबाज मोहम्मद असगर को टीम में शामिक किया है। उन्हें टीम के मुख्य स्पिनर यासिर शाह के बैकअप के तौर पर बुलाया गया है जो केर्न्स में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ जारी प्रैक्टिस गेम में चोटिल हो गए हैं। 6 अक्टूबर को प्रैक्टिस मैच के दौरान यासिर की पीठ में चोट लगने के बाद टीम के डॉक्टर ने उन्हें 2 दिन के आराम की सलाह दी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2016 • 04:07 PM
PHOTOS: युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन और धोनी साथ ही बॉलीवुड के सितारो का लगा मेला

असगर को उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले चुनी गई टीम में मौका मिलेगा। लेकिन चयनकर्ताओँ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बरकरार रखा। टेस्ट टीम में चुने जानें की अपनी उम्मीदों को उन्होंने बनाए रखा और बांग्लादेश प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंचे।

Trending

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

असगर पाकिस्तान सुपर लीग 2016 के दौरान पेशावर जालमी के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए। असगर ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए वहाब रियाज (15 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने अक्टूबर में जिम्बाब्वे ए के खिलाफ खेले गए दो फर्स्ट क्लास मैचों में 13 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 15 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

VIDEO: लाइव मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अंपायर को दे मारी गेंद, हुआ बड़ा हादसा

इसके बाद दूसरा टेस्ट मेलबनर्न में (26 दिसंबर), और आखिरी टेस्ट मैच में 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टेस्ट टीम मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), अजहर अली, समी असलम, शारजील खान, यूनिस खान, असद शफीक, बाबर आजम, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, राहत अली सोहेल खान, इमरान खान, मोहम्मद असगर

Advertisement

TAGS
Advertisement