Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब मलिक ने 300 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी, पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज अर्धशतक

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने रविवार (7 नवंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मलिक ने 300 स्ट्राइक रेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 07, 2021 • 23:29 PM
18-ball half-century by Shoaib Malik, fastest by a Pakistani in T20Is
18-ball half-century by Shoaib Malik, fastest by a Pakistani in T20Is (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने रविवार (7 नवंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मलिक ने 300 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। 

39 वर्षीय मलिक पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने उमर अकमल का रिकॉर्ड तोड़ा। अकमल ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।  

Trending


इसके अलावा मलिक टी-20 इंटरनेशनल में 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 

मलिक इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेदों में अर्धशतक जड़ा था। 

मलिक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दूसरे समसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 39 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (39 साल 345 दिन) हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।  इसके जवाब में स्कॉटलैंड 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement