Ravi Shastri (IANS)
नई दिल्ली, 6 मई| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना शानदार था। शास्त्री उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन शास्त्री इस बार बतौर कोच टीम के साथ थे।
शास्त्री 1985 की उस टीम का अहम हिस्सा थे जिसने सुनील गावस्कर की अगुवाई में क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
शास्त्री ने सोनी टेन पिटस्टॉप कार्यक्रम के दौरान कहा, "उन दो टीमों का हिस्सा होना बहुत ही शानदार रहा है। एक कोच के रूप में, जो कि आस्ट्रेलिया में सीरीज बेहतरीन रही। यह बहुत ही खास थी और उन्हें हराना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि उस टीम को किसी भी एशियाई टीमों ने पिछले 71 साल में नहीं हराया था।"