India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा, किशन-अय्यर बने जीत के हीरो
India vs Sri Lanka T20I: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया। वहीं, भारत ने तीन मैचों की सीरीज में
India vs Sri Lanka T20I: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया। वहीं, भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान ने 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 89 रन बनाए थे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने अपने दबाव में बनाए रखा। टीम की सलामी जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और बल्लेबाज निशांका (0), भुवनेश्वर के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, दूसरे बल्लेबाज कामिल मिशारा (13) को भी गेंदबाज ने अपने ओवर में निशाना बनाया और वे कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जनिथ लियानागे ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए और गेंदबाज वेंकटेंश अय्यर के ओवर में शैमशन को कैच दे बैठे।
Team India demolished Sri Lanka By 62 Runs in the 1st T20I at Lucknow!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/yJ42n0yQW0
मध्य क्रम के बल्लेबाज चरिथ असालंका ने 47 गेंदों में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए पांच चौके की मदद से 53 रन बनाए। असालंका इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, दिनेश चांडिमाल (10), दासुन शनाका (3), चामिका (21) और दुशमानथा चमीरा ने नाबाद दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वेंकेटेश अय्यर ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जड़ेजा ने 1-1 विकेट लिए। बुमराह, पटेल और हुड्डा ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।
तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वहीं, दूसरा टी20 मैच 26 फरवरी को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत : 199/2 (ईशान किशन 89, श्रेयस अय्यर 57 (नाबाद); दास श्याना 1/19)।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
श्रीलंका : 137/6 (चमीरा 24 नाबाद, विकटेश अय्यार 2/36)।