भारत ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35(32)* रन मेहदी हसन मिराज के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 27(25) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं तस्कीन अहमद और तौहीद हृदोय ने क्रमशः 12(13), 12(18) रनों का योगदान दिया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटक डालें। डेब्यूटेंट मयंक यादव, वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 16 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 29 रन का योगदान दिया।