पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 86 ओवर में 4 विकेट खोकर 328 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। स्टंप्स के समय सऊद शकील और नसीम शाह क्रीज पर टिके हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतकीय पारियां खेली।
मसूद और अब्दुल्ला ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जोकि बिल्कुल सही साबित हुआ।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शान मसूद के बल्ले से निकले। उन्होंने 177 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 151 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। शान और अब्दुल्ला ने दूसरे विकेट के लिए 253(338) रन की विशाल साझेदारी की।
.@shani_official goes big!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
Highlights of his second score against England #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/lOJwrcIl2w