England vs New Zealand 1st Test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (2 जून) को पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 16 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक बेन फोक्स (6 रन) और स्टुअर्ट ब्रॉड (4 रन) नाबाद पवेलियन लौटे।
एक समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन था। लेकिन इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 8 रन के अंदर 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए पहले दिन जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स लीस ने 25 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन ने दो-दो विकेट, वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट हासिल किया।