न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों के बाद भारत को मिली पहली जीत, भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
23 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत से मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे
23 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत से मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (64) के अर्धशतक से सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया था।
कम रोशनी के कारण खेल के बीच में रुकने से भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का पुनर्निधारित लक्ष्य हासिल करना था, जिसे टीम ने शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार पारी से दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। केदार जाधव को एक विकेट हासिल हुआ।
1st win for India against @BLACKCAPS in Newzeland across formats since 2009.#NZvIND #NapierODI
Trending
— Vijay M.Shetty (@vijuinnaite) January 23, 2019