Advertisement

205 रन का टारगेट, आखिरी बॉल पर 5 चाहिए थे... फिर Jitesh Sharma ने कर दिया धमाका; VIDEO

Vidarbha Pro T20 League 2025 के सेमीफाइनल में रोमांच की सारी हदें पार कर गया। आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, जितेश शर्मा ने वो कर दिखाया जो बड़े मौके पर बड़े खिलाड़ी करते हैं।

Advertisement
205 रन का टारगेट, आखिरी बॉल पर 5 चाहिए थे... फिर Jitesh Sharma ने कर दिया धमाका; VIDEO
205 रन का टारगेट, आखिरी बॉल पर 5 चाहिए थे... फिर Jitesh Sharma ने कर दिया धमाका; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 13, 2025 • 10:42 PM

Vidarbha Pro T20 League 2025 का पहला सेमीफाइनल नागपुर के वीसीए स्टेडियम में रोमांच की सारी हदें पार कर गया। 205 रन का पीछा कर रही NECO मास्टर ब्लास्टर टीम को जब जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, तब कप्तान जितेश शर्मा(Jitesh Sharma) ने वो कर दिखाया जो बड़े मौके पर बड़े खिलाड़ी करते हैं लास्ट बॉल पर सिक्स मारकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी ये पारी सिर्फ स्कोरबोर्ड नहीं, फैंस के दिलों पर भी दर्ज हो गई।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 13, 2025 • 10:42 PM

नागपुर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में NECO मास्टर ब्लास्टर और भारत रेंजर्स की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत रेंजर्स ने कप्तान अथर्व तायडे की 53 गेंदों में 94 रन की धमाकेदार पारी के दम पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में NECO की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन मिडल ओवर्स में रन रेट बढ़ता चला गया। ऐसे में कप्तान जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला और आखिर तक डटे रहे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और आखिरी गेंद पर 5 रन जितेश ने बिना दबाव लिए सीधा सिक्स जड़ दिया और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

जितेश ने अपनी नाबाद 46 रन की पारी में सिर्फ 22 गेंदें खेलीं और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। IPL में हालिया प्रदर्शन के बाद उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वो क्लच मोमेंट्स के शौकिन तो हैं। अब NECO टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और फैन्स को उम्मीद है कि जितेश का बल्ला वहां भी धमाके करेगा।

Advertisement
Advertisement