Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जन्मदिन पर किया डेब्यू और 0 पर हो गया आउट', 24 साल के श्रीलंकाई बल्लेबाज़ की किस्मत ने दिया धोखा

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद श्रीलंका की टीम अब वनडे सीरीज में बदला लेने के लिए बेताब है लेकिन पहले वनडे में श्रीलंका की टीम एक बार फिर मुश्किलों में नजर आ रही है।

Advertisement
Cricket Image for 'जन्मदिन पर किया डेब्यू और 0 पर हो गया आउट', 24 साल के श्रीलंकाई बल्लेबाज़ की किस्
Cricket Image for 'जन्मदिन पर किया डेब्यू और 0 पर हो गया आउट', 24 साल के श्रीलंकाई बल्लेबाज़ की किस् (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 29, 2021 • 05:02 PM

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद श्रीलंका की टीम अब वनडे सीरीज में बदला लेने के लिए बेताब है लेकिन पहले वनडे में श्रीलंका की टीम एक बार फिर मुश्किलों में नजर आ रही है। पहले वनडे में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और पहले 10 ओवरों में ही श्रीलंका के तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 29, 2021 • 05:02 PM

इस मैच में श्रीलंका के लिए तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं चरिथ असलांका, जो अपने डेब्यू के मौके पर ही अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी बहुत जल्दी आ गई और श्रीलंकाई फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Trending

इंग्लैंड के सामने अच्छा प्रदर्शन करना तो दूर, वो 6 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। असलांका को डेविड विली ने जो रूट के हाथों कैच करवाया और उनके जन्मदिन के जश्न को फीका कर दिया। हालांकि, उन्होंने जो 6 गेंदें खेली उसके दौरान वो काफी अच्छे दिखे लेकिन अंत में उनकी डेब्यू पारी का अंत बिल्कुल वैसा नहीं हुआ जैसा वो चाहते थे।

वहीं, अगर पहले वनडे की बात करें, तो श्रीलंका ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं और कप्तान कुसल परेरा अर्द्धशतक से सिर्फ एक रन दूर हैं। वहीं,  हसरंगा 16 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement