इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेजबना टीम पर 1-0 की अहम बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root), जिन्होंने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 218 रन बनाए और दूसरी पारी में 40 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे।
इस जीत के साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। रूट ने 47 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तान की है, जिसमें यह 26वीं जीत है।
इस मामले में उन्होने माइकल वॉन की बराबरी की, जिन्होंने 51 टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 26 मैचों में जीत हासिल हुई थी। उनके अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस 50 टेस्ट मैचों में 24, एलेस्टेयर कुक 59 टेस्ट मैचों में 24 और पीटर मे 41 टेस्ट मैचों में 20 मैच बतौर कप्तान जीत हासिल कर चुके हैं।
Most successful captains for England in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 9, 2021
26 wins : Joe Root*
26 wins : Michael Vaughan
24 wins : Alastair Cook
24 wins : Andrew Strauss #INDvENG