Advertisement

श्रीलंका को 260 रनों की दरकार, अफ्रीकी गेंदबाजो के आगे चुनौती

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:08 AM

गाले/नई दिल्ली, 19जुलाई(हि.स.)।श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। श्रीलंका को जीत के लिए खेल के पांचवें और आखिरी दिन 260 रनों की जरूरत होगी जबकि मेजबान टीम के हाथों में अभी नौ विकेट शेष हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:08 AM

श्रीलंका की ओर से कौशल सिल्वा 37 और कुमार संगकारा 58 रन बनाकर नाबाद है। दूसरी पारी में श्रीलंका का एकमात्र विकेट उपूल थरंगा (14) के रूप में गिरा. उनका विकेट डेल स्टेन ने लिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मैच में चौथे दिन ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में केवल 50.2 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 का स्कोर खड़ा किया और चायकाल तक पारी की समाप्ति की घोषणा करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 370 का लक्ष्य रख दिया।

Trending

दूसरी पारी में एबी डिबिलियर्स ने सर्वाधिक 58 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए. हाशिम अमला ने 24 और क्वींटन डी काक ने 36 गेंदों में 40 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेन एल्गार 12 जबकि अल्वीरो पीटरसन ने 32 रन बनाए. फाफ दू प्लेसिस ने 37 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने चार और रंगाना हेराथ ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 163 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। चौथे दिन 283/9 से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम केवल नौ रन जोड़कर 292 पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने पांच, मोर्ने मॉकर्ल ने तीन जबकि इमरान ताहिर और जेपी ड्यूमिनी ने एक-एक सफलता हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 455 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र

Advertisement

TAGS
Advertisement