श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) के 7 विकेट की मदद से भारत को 32 रन से हरा दिया। स्पिनर वेंडरसे की ये वनडे करियर की बेस्ट गेंदबाजी है। दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच टाई हो गया था। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कामिंडु मेंडिस ने 44 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो ने 62 गेंद में 5 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। दुनिथ वेल्लालागे ने 35 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली।
कुसल मेंडिस ने 42 गेंद में 3 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। फर्नांडो और कुसल ने पहले विकेट के लिए 74(101) रन की साझेदारी की। कामिंडु और वेल्लालागे ने सातवें विकेट के लिए 72(68) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान चरित असलंका ने 42 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल लेने में सफल रहे।