2nd T20I: संजू एक बार फिर हुए फेल तो भड़का फैंस का गुस्सा, कहा- भाई कब चलेगा आपका बल्ला
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए है। इस सीरीज में संजू के पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो फैंस निराश कर रहे है। फैंस उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 29 रन बनाकर आउट हो गए। फैंस संजू के इस प्रदर्शन से बेहद नाराज है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है। फैंस के कुछ रिएक्शन यहाँ नीचे दिए गए है।
Trending
#SanjuSamson Bhai kab chalega aapka balla #Samson 10(17)#INDvsBAN #SuryakumarYadav pic.twitter.com/NV2y3PcjdJ
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) October 9, 2024
Justice for Sanju samson pic.twitter.com/e6XimBYBTt
— (@Shivaay__7) October 9, 2024
Sanju Samson according to his fanbase pic.twitter.com/gO5PGLaGin
— saiyam (@SaiyamAhuja2) October 9, 2024How many more chances for Fraud Sanju Samson! Imagine Ruturaj getting this many opportunities!!! #INDvBAN
— Sammy (@sammyX39) October 9, 2024
Cricket pic.twitter.com/aXe8ksA91qIf Sanju Samson keeps wasting the opportunities, fans will have to trend 'Justice for Team India' soon.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 9, 2024Sanju Samson doesn't want to score run against minnows Bangladesh and he is saving his best for the IPL. pic.twitter.com/Nw5MZ2tkFJ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 9, 2024विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू हाल के दिनों में भारत की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की टीम में नियमित रहे हैं, लेकिन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस तरह की उनसे उम्मीद की गयी थी। बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल होने के बाद उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में प्रभाव डालने का सुनहरा मौका मिला लेकिन शुरूआती दो मैचों में सस्ते में आउट होकर उन्होंने इसे खो दिया। सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के कारण, संजू सैमसन पसंदीदा विकेटकीपर हैं, लेकिन वो मौकों को गंवा रहे है।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।