2nd Test,Day 1: पहले दिन रहा टीम इंडिया का दबदबा, उमेश-अश्विन के आगे पस्त हुई बांग्लादेश (Image Source: IANS)
तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चार-चार विकेट चटकाए, जिससे भारत ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश को 73.5 ओवर में 227 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए, वापसी करने वाले मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।
भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 19 रन बना लिए हैं और वह बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान केएल राहुल को विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन ने दिन के आखिरी ओवर में पगबाधा कर दिया था लेकिन रिव्यू लेकर वह बच गए।