बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने नाबाद 65 रन बनाकर लगातार नौ बार सिंगल डिजीट के सिलसिले को तोड़ दिया। लेकिन भारत ने महत्वपूर्ण झटके देते हुए बांग्लादेश का स्कोर गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक 184/5 पहुंचा दिया ।
यह एक ऐसा सत्र था जिसमें शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और लिटन दास जैसे बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। लेकिन उनमें से कोई भी एक बड़े स्कोर के लिए टिक नहीं सका, क्योंकि भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए, जयदेव उनादकट अपने दूसरे टेस्ट में अपनी सटीकता और अतिरिक्त उछाल से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को चुनौती देने की क्षमता के साथ प्रभावशाली दिख रहे थे।
लंच के बाद भारत को सीधे सफलता मिली क्योंकि शाकिब ने उमेश यादव को मिड आफ के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्ररक्षक को आसान कैच दे दिया। वे मोमिनुल और रहीम पर दबाव बनाने में सफल रहे, हालांकि दोनों को एक-एक चौका मिला।