2nd Test, Day 1: Kuhnemann makes debut, Iyer comes in as Australia win toss, elect to bat first agai (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 17 फरवरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से जीत लिया था। यह मैच नागपुर में खेला गया था।
वहीं, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को जगह मिली है, वहीं मैथ्यू डेब्यू करेंगे।