स्मृति मंधाना (39) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (31 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य दिया था। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए हरमनप्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजा गया। दूसरे मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने भारतीय टीम को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य का दिया था, जहां भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए लिए।
इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर विष्मी गुणारत्ने के 45 और कप्तान चामरी अटापट्टू के 43 रन के दम पर टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे। वहीं, भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि राधा यादव, पूजा वस्त्रकार और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट झटका।