IPL 2026 Auction: दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग IPL में हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की डिमांड रही है, लेकिन आज हम आपको अपने इस खास आर्टिकल के जरिए उन तीन ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शायद कोई भी खरीदार नहीं मिलेगा। जान लें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
3. जोश इंगलिस (Josh Inglis): ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटकर विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे जिन्हें PBKS ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। इस 30 साल के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के पास 162 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। हालांकि जोश आगामी आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह उपलब्ध नहीं रहेंगे जिस वज़ह से ये संभव है कि कोई भी टीम उन पर एक भी बोली ना लगाए।
2. स्टीव स्मिथ (Steve Smith): आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ का बिकना भी बेहद मुश्किल है। 36 साल के स्मिथ ने साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था और पिछले तीन ऑक्शन में तो उन्हें कोई खरीदार भी नहीं मिला है। इसकी बड़ी वज़ह स्मिथ का टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट है जो कि 130 से भी कम है।