Advertisement

3 बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बना सकती है निशाना

हम आपको बारबाडोस रॉयल्स के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है।

Advertisement
3 बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बना सकती है निशाना
3 बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बना सकती है निशाना (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 07, 2024 • 08:52 PM

बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में से एक है। यह वेस्टइंडीज की नंबर एक टी20 लीग है, जिसमें दुनिया के कई टॉप खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलते हुए दिखाई देते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, बारबाडोस टीम आईपीएल टीम, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी है। पहले इसको बारबाडोस ट्राइडेंट्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन राजस्थान स्थित टीम ने इस फ्रेंचाइजी को खरीद लिया और अपने परिवार को वेस्टइंडीज तक बढ़ा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 07, 2024 • 08:52 PM

पिछले कुछ सालों में, क्रिकेट फैंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के टॉप खिलाड़ियों को साइन करते देखा है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको चार बारबाडोस के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है। 

Trending

1. क्विंटन डी कॉक

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा अगले मेगा ऑक्शन से पहले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को रिटेन करने की संभावना नहीं है। यदि साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी उपलब्ध है, तो हेड कोच राहुल द्रविड़ संभवतः उन्हें निशाना बनाएंगे। डी कॉक ने आईपीएल में अभी तक खेले 107 मैच में 134.23 के स्ट्राइक रेट से 3157 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 23 अर्धशतक जड़े है। 

2. डेविड मिलर

गुजरात टाइटंस के लिए यह सिरदर्द होगा कि अगले सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए। डेविड मिलर (David Miller) का पिछले साल जीटी के साथ अच्छा सीज़न नहीं रहा था। यदि जीटी उन्हें जाने देता है, तो आरआर को आगामी मेगा ऑक्शन में निशाना बनाना चाहिए। मिलर ने आईपीएल में 130 मैच खेले है और 139.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2924 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। 

3. नवीन-उल-हक

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। अफगानिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन अपनी टीमों के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में मैच विजेता बनकर उभरे हैं। अंडररेटेड पेसर सीपीएल 2024 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते है, और वह अगले साल आरआर टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी हो सकते है अगर आगामी आईपीएल के सीजन से पहले लखनऊ उन्हें रिलीज कर दे। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 18 मैच खेले है और 9.16 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट चटकाए है। 

Advertisement

Advertisement