Virat Kohli Biggest Record In IPL: विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं विराट के उन तीन आईपीएल के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें तोड़ना तो दूर उनके आस-पास भी पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
3) विराट कोहली ने एक सीजन में ठोके सबसे ज्यादा रन (973 रन)
विराट कोहली एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड रखते हैं। उन्होंने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 973 रन ठोके थे। इस सीजन विराट के बैट से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे। विराट का ये रिकॉर्ड भविष्य में टूट सकता है, लेकिन ये जान लीजिए कि अब तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंचा है। इस मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए सीजन में 890 रन बनाए थे।