Advertisement

3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जल्द ही कर सकते हैं वनडे डेब्यू

हम आपको उन 3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

Advertisement
3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जल्द ही कर सकते हैं वनडे डेब्यू
3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जल्द ही कर सकते हैं वनडे डेब्यू (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 23, 2024 • 06:59 PM

हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेले। हालांकि कुछ का सपना पूरा नहीं होता है और कुछ का हो जाता है। जब केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी खेलेंगे। टेस्ट के लिए ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बारे में भी यही कहा गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 23, 2024 • 06:59 PM

इसलिए, जब तक मौका न दिया जाए, आप किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से बाहर नहीं कर सकते। वहीं भारत के कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत के लिए टी20 और टेस्ट में तो डेब्यू किया है लेकिन अभी तक वनडे में नहीं किया है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही वनडे डेब्यू कर सकते हैं। 

Trending

1. यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में टॉप पर जगह युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बनाई है। जायसवाल ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। इसका मुख्य कारण यह है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को स्थानों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता है और यशस्वी जैसा कोई व्यक्ति निश्चित रूप से गिल को अपने स्थान के बारे में अधिक जागरूक होने के लिए प्रेरित करेगा। जायसवाल लंबे समय तक भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। 22 साल के जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 10 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 1094 और 723 रन बनाये है। 

2. सरफराज खान

अब तक भारत के लिए खेले गए टेस्ट मैचों में में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आत्मविश्वास से भरे दिखे हैं और भविष्य में भारत के लिए खिलाड़ी बनने के लिए काफी तैयार दिख रहे हैं। स्पिन खेलना और लंबी पारियां बनाना उनकी ताकत है। ये दोनों वनडे टीम में भी काम कर सकते हैं, खासकर अगर मैच घरेलू मैदान पर खेले जा रहे हों। इसलिए, आप जल्द ही उनके वनडे डेब्यू से इंकार नहीं कर सकते। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले है और 50 की औसत से 200 रन बनाये है। 

3. आकाश दीप

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आकाश दीप (Akash Deep) भारत के लिए टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ऐसा गेंदबाज दिखाई पड़ते है जो मोहम्मद शमी की रणनीति को बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हो। आरसीबी में वह आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके। फिर भी, वह वनडे प्रारूप में, विशेषकर नई गेंद से, वास्तव में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस लिहाज से आकाश वनडे टीम में मौका पाने के हकदार हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले है और 5 विकेट अपने नाम किये है। 

Advertisement

Advertisement