Advertisement

Odi debut

कैसल ने वनडे में डेब्यू करते हुए काटा बवाल, रबाडा को पछाड़ते हुए क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करन
Image Source: Google
Advertisement

कैसल ने वनडे में डेब्यू करते हुए काटा बवाल, रबाडा को पछाड़ते हुए क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

By Nitesh Pratap July 22, 2024 • 20:21 PM View: 4550

स्कॉटलैंड नेशनल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल (Charlie Cassell) ने वनडे में डेब्यू करते हुए इतिहास में रच दिया। कैसल ने वनडे के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में कागिसो रबाडा को पछाड़ दिया है। कैसेल ने सोमवार, 22 जुलाई को डंडी में ओमान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग में अपने वनडे डेब्यू पर 7 विकेट लिए। 

चार्ली कैसल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की थी क्योंकि उन्होंने अपने पहले ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर अयान खान और जीशान मकसूद को आउट किया। इसके बाद उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर खालिद कैल को आउट किया। फिर अपने दूसरे ओवर में कैसेल ने शोएब खान और मेहरान खान को आउट करते हुए 5 विकेट लिए। इसके बाद कैसेल ने प्रतीक अठावले को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ वो रबाडा और वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स के बाद वनडे डेब्यू पर छह विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। कैसेल ने फिर ओमान के बिलाल खान को आउट करते हुए सातवां विकेट लिया। ये वनडे डेब्यू पर किसी गेंदबाज द्वारा बेस्ट प्रदर्शन है। कैसेल को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 

Advertisement

Related Cricket News on Odi debut