साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के एक नए खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ट्रैविस हेड का विकेट निकाल कर सभी का ध्यान खींचा, लेकिन उसी मुकाबले के बाद उस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आईसीसी ने अब इस मामले को संज्ञान में लिया है और अगला कदम जांच के बाद ही तय होगा।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। 31 साल के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर प्रेनेलेन सब्रेन को आईसीसी ने संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते रिपोर्ट कर दिया है। मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स में खेले गए पहले वनडे के बाद मैच ऑफिशियल्स ने उनके एक्शन पर सवाल उठाए।
प्रेनेलेन सब्रेन ने इसी मैच से वनडे डेब्यू किया था और शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने 10 ओवर पूरे किए, 46 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को 27 रन पर आउट कर पहला वनडे विकेट भी अपने नाम किया।