IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal ने फील्डिंग में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लैंड के 3 खतरनाक बल्लेबाजों (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Catch) ने फ़ील्डिंग में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहली पारी के दौरान स्लिप और गली में फील्डिंग करते हुए जायसवाल ने बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक का आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा कैच छोड़ने के मामले में सयुंक्त रूप से पहले नंबर पर पहुँच गए है।
बता दें कि तीनों ही बल्लेबाजों ने जीवनदान का बखूबी फायदा उठाया और पोप ने भी 106 रन , ब्रूक ने एक 99 रन और डकेट ने 62 रन की शानदार पारी खेली ।