3 इंग्लैंड के क्रिकेटर जिन्हें RCB आईपीएल 2025 के लिए कर सकती है टारगेट
हम आपको इंग्लैंड के उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के लिए टारगेट कर सकती है।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजियों में से एक है। वो 2008 के पहले सीजन से खेल रहे है। हालांकि एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी आगामी सीजन को जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी।
इसके लिए वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों पर नज़र रख सकती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंग्लैंड के उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे। जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए टारगेट कर सकती है।
Trending
1. हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से किया। हालांकि वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जैसा उनसे उम्मीद की गयी थी। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने टीम के लिए शतक भी बनाया। अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2024 में अपने साथ जोड़ा। हालांकि वो निजी कारणों से नहीं खेले।
आपको बता दे कि ब्रूक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और मिडिल ऑर्डर में आरसीबी के लिए अच्छा काम कर सकते है। बेशक, उन्हें स्पिन के खिलाफ अपने गेम में सुधार करना होगा। उन्होंने आईपीएल में 11 मैच खेले है और 123.38 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाये है।
2. बेन डकेट
बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) जिन्होंने हाल ही में वनडे में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करना शुरू किया था। डकेट हंड्रेड 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे। डकेट के पास सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में भी अनुभव है। ऐसे में उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में मदद मिल सकती है। आरसीबी की उनमें दिलचस्पी हो सकती है क्योंकि वह बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और अति आक्रामक हो सकते हैं, इससे फ्रेंचाइजी को मदद मिल सकती है।
3. लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इंग्लैंड के उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए टारगेट कर सकती है। काफी समय हो गया है, जब से आरसीबी के पास लोअर मिडिल ऑर्डर में दमदार खिलाड़ी है। हाल ही में, उन्हें गेम खत्म करने के लिए दिनेश कार्तिक की रेंज हिटिंग पर निर्भर रहना पड़ा।कार्तिक के संन्यास लेने के बाद यह जगह खाली है। ऐसे में कार्तिक की जगह भरने के लिए आरसीबी लिविंगस्टोन को टारगेट कर सकती है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हां, वह आईपीएल में खराब फॉर्म में हो सकते हैं लेकिन लिविंगस्टोन अभी भी एक योग्य विकल्प हैं। अपने दिन पर वह अकेले दम पर अपनी टीम को मैच को जिता सकते है। साथ ही, वह गेंद से भी कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते है। वो आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने आईपीएल में 39 मैच खेले है और 162.46 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए है।