Ranji Trophy 2024-25: दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराकर शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी लीग चरण का अपना अंतिम मैच जीत लिया। दिल्ली की जीत में ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा ने अहम भूमिका निभाते हुए शानदार पांच विकेट लिए। हालांकि, इस मैच के तीसरे दिन भी फोकस विराट कोहली पर ही रहा और तीन दिन में दूसरी बार उनकी सुरक्षा में चूक होती दिखी।
दरअसल, इस मैच के तीसरे दिन शनिवार को तीन फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आए और विराट कोहली से मिलकर ही उन्हें चैन आया। इन तीनों ने एक साथ मैदान में एंट्री ली और सिक्योरिटी के आने से पहले विराट कोहली के पांव छुए और उन्हें गले लगाया। इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इन तीन फैंस द्वारा मैदान में घुसपैठ लंच ब्रेक से ठीक पहले 18वें ओवर में हुई, जब कोहली कवर पर फील्डिंग कर रहे थे। इसके तुरंत बाद, 20 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने तीनों प्रशंसकों को मैदान से बाहर निकाल दिया। इससे पहले, पहले दिन भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब एक फैन कोहली के पैर छुने के लिए कोहली की सुरक्षा में खड़े सुरक्षा अधिकारियों को चकमा देकर मैदान में घुस आया था।
3 fans invaded together to meet the goat at Arun jaitley stadium. @imVkohli pic.twitter.com/ADYmvqffec
— (@973Kohli) February 1, 2025