बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन वो 1 मई तक ही सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे और पंजाब किंग्स के साथ बुधवार (1 मई) को होने वाले के मुकाबले के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में सीएसके को उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो मुस्तफिजुर रहमान की रिप्लेसमेंट के तौर पर सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं।
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब वो मुस्तफिजुर की रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। हेजलवुड साल 2020 और साल 2021 में भी सीएसके का हिस्सा रहे थे। ये तेज गेंदबाज़ अब तक 100 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें दौरान उन्होंने 130 विकेट झटके हैं। हेजलवुड सुपर किंग्स के लिए शुरुआती ओवर करके उन्हें सफलताएं दिला सकते हैं। ऐसे में सुपर किंग्स उन्हें मुस्तफिजुर की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है।