Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी, एक खिलाड़ी हो चुका है रिटायर

भारत का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 16, 2023 • 14:36 PM
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी, एक खिलाड़ी हो चुका है रिटायर
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी, एक खिलाड़ी हो चुका है रिटायर (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के आयरलैंड दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। आयरलैंड के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाला है। एकतरफ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी जबकि आयरिश टीम उलटफेर करना चाहेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम कई युवा खिलाड़ियों को मौका देने जा रही है ऐसे में ये दौरा इन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका होगा।

इस दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। वहीं, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और जितेश शर्मा मध्यक्रम के विकल्प उपलब्ध हैं जबकि वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और शाहबाज़ अहमद ऑलराउंडर हैं। इनमें से केवल सैमसन ही इससे पहले टी20 में आयरलैंड के खिलाफ खेले हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम कम ही खेलती है लेकिन जब भी खेलती है तो हर बार कई नए सितारे सामने आते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम बात करेंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Trending


3. सुरेश रैना

2018 के आयरलैंड दौरे में आखिरी बार हमने सुरेश रैना को टी-20 खेलते हुए देखा था। शॉर्ट-बॉल के खिलाफ रैना की कमजोरी और फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा था और 2018 की सीरीज उनके लिए मेक या ब्रेक साबित होने वाली थी। उन्होंने इस दौरे पर दोनों मैच खेले, पहले मैच में 6 गेंदों में 10 रन बनाए और दूसरे मैच में 45 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। तीन मैचों में उनके 79 रन (आयरलैंड के खिलाफ 2009 वर्ल्ड टी-20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला) अभी भी आयरिश टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं।

2. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2018 सीरीज के पहले मैच में 159.02 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 97 रन बनाए और उसके बाद दूसरे मैच में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2009 वर्ल्ड टी-20 में 45 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे और इस तरह आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 74.50 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए। रोहित आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

1. दीपक हुड्डा

Also Read: Cricket History

आयरलैंड का 2022 दौरा दीपक हुडा के लिए ब्रेकआउट सीरीज़ साबित हुआ। उन्होंने इस सीरीज में केवल दो मैच खेलकर आयरिश टीम के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया। ये उनकी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज थी। उन्होंने पहले मैच में ईशान किशन के साथ ओपनिंग की और 29 गेंदों में 47 रन बनाए। अगले मैच में उन्होंने एक भारतीय द्वारा आठवां टी-20 शतक लगाया। हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे। ये आयरलैंड के खिलाफ भारत की ओर से पहला टी-20 शतक भी है। इस तरह हुड्डा अभी तक आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा (151) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, समय का पहिया ऐसा घूमा कि पिछले आयरलैंड दौरे का हीरो दीपक हुड्डा इस दौरे पर टीम का हिस्सा ही नहीं है।


Cricket Scorecard

Advertisement